कबाड़ में खरीदी पुरानी ATM मशीन से मालामाल हो गए लड़के, लग गया जैकपॉट
Boys got rich from old ATM machine bought in junk, lived for many months
नई दिल्ली। एटीएम से जुड़ा ये दिलचस्प मामला विदेश में सामने आया, जहां कुछ लड़कों ने कबाड़ी से पुरानी एटीएम मशीन खरीदी तो मानो उनका जैकपॉट लग गया। उन्हें उसी कबाड़ यानी एटीएम के अंदर से काफी बड़ी रकम मिल गई।
इन लड़कों ने भी नहीं सोचा होगा कि ऐसा कुछ होगा कि उनका कई महीनों का खर्च निकल आएगा। अब इस घटनाक्रम का वीडियो भी इंटरनेट पर जमकर शेयर किया जा रहा है। इस घटना को लड़कों ने सोशल मीडिया ऐप टिक टॉक पर शेयर किया।
रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि यह मशीन लड़कों ने जिस शख्स से खरीदी उसके पास उसकी चाभी नहीं थी। हालांकि बेचने वाले को भी नहीं पता होगा कि मशीन में कैश है। चाभी नहीं मिली तो लड़कों ने फैसला किया कि मशीन को तोड़ा जाएगा।
पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा, किसानों के मुद्दे पर प्रियंका की खरीखरी, ‘योगी-मोदी’ सरकार पर चलाए बयानों के तीर
जानकारी के मुताबिक लड़कों ने हथौड़ी, ड्रिल और अन्य टूल्स की मदद से एटीएम को खोला था। रिपोर्ट के मुताबिक, इन लड़कों ने एक पुरानी एटीएम मशीन खरीदी जिसके मैटल बॉक्स से उन्हें 2000 डॉलर (करीब डेढ़ लाख रुपये) मिल गए।

Facebook



