ब्रिटेन के प्रिंस विलियम को अप्रैल माह में हुआ था कोरोना वायरस संक्रमण: रिपोर्ट

ब्रिटेन के प्रिंस विलियम को अप्रैल माह में हुआ था कोरोना वायरस संक्रमण: रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - November 2, 2020 / 06:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

लंदन, दो नवंबर (एपी) ब्रिटेन के प्रिंस विलियम को भी कोरोना वायरस हुआ था और यह प्रत्यक्ष रूप से वही वक्त था जब उनके पिता प्रिंस चार्ल्स में इस वर्ष की शुरुआत में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

बीबीसी की एक खबर में यह जानकारी दी गई है।

खबर में महल के सूत्रों और समाचार पत्र ‘द सन’ की एक खबर का हवाला दिया गया कि प्रिंस विलियम ने खुद के संक्रमित होने की जानकारी इस लिए नहीं दी थी क्योंकि वह किसी को भी परेशान नहीं करना चाहते थे।

किंग्सटन पैलेस ने इस संबंध में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार किया लेकिन खबर से इनकार नहीं किया।

समाचार पत्र ने अपनी खबर में कहा कि विलियम का इलाज महल के चिकित्सकों ने ही किया और इसके लिए सरकारी दिशा निर्देशों का पालन किया गया।

गौरतलब है कि प्रिंस चार्ल्स में मार्च में कोरोना वायरस संक्रमण के हल्के लक्षण थे। संक्रमण मुक्त होने के बाद जनता से पहली मुलाकात में उन्होंने कहा था कि जब वह बीमार थे तो उनकी सूंघने की शक्ति समाप्त हो गई थी और उन्हें किसी चीज का स्वाद भी नहीं आता था।

एपी शोभना नरेश

नरेश