ब्रिटेन हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में नए उद्देश्य के साथ तैनात करेगा विमानवाहक पोत

ब्रिटेन हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में नए उद्देश्य के साथ तैनात करेगा विमानवाहक पोत

  •  
  • Publish Date - February 4, 2021 / 03:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

लंदन, चार फरवरी (भाषा) जापान से वार्ता के बाद ब्रिटेन सरकार ने घोषणा की है कि वह हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में ‘‘नए उद्देश्य’’ के तहत इस साल के अंत में विमानवाहक ‘एचएमएस क्वीन एलिजाबेथ’ के नेतृत्व में नए ‘कैरियर स्ट्राइक ग्रुप’ की तैनाती करेगी।

ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस और विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने अपने जापानी समकक्षों तोशिमित्सु मोतेगी और नोबुओ किशी के साथ इस सप्ताह हुई “2+2” वर्चुअल बैठक में विमानवाहक पोत की तैनाती पर चर्चा की।

वालेस ने कहा, ‘‘जापान और ब्रिटेन ने घनिष्ठ रक्षा एवं सुरक्षा भागीदारी की है जो इस साल हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में ‘यूके स्ट्राइक ग्रुप’ के दौरे के साथ नयी ऊंचाइयों पर पहुंचेगी।’’

भाषा

नेत्रपाल नरेश

नरेश