(अदिति खन्ना)
लंदन,13 मई (भाषा)ब्रिटेन की आतंकवाद रोधी पुलिस ने लंदन में स्थित प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर से जुड़े घरों में आग लगने के मामले की मंगलवार को जांच शुरू की।
इन घरों में आगजनी करने के संदेह में 21 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि व्यक्ति को सोमवार देर रात गिरफ्तार किया गया और उसे ‘‘जीवन को खतरे में डालने के इरादे से आगजनी’’ के संदेह में हिरासत में रखा गया है।
पुलिस ने बताया कि पिछले पांच दिनों में निशाना बनाकर लंदन की जिन संपत्तियों को क्षति पहुंचाई गई है वे एक ‘‘ शीर्ष व्यक्ति’’ से संबंधित हैं। हालांकि, ब्रिटेन की मीडिया ने खबर दी है कि निशाना बनाई गईं संपत्ति स्टार्मर से जुड़ी हुई हैं – जो वर्तमान में लंदन में 10 डाउनिंग स्ट्रीट में आधिकारिक प्रधानमंत्री आ वास में रहते हैं।
मेट्रोपॉलिटन पुलिस के बयान में कहा गया, ‘‘पुलिस को लंदन दमकल विभाग द्वारा एनडब्ल्यू-5 में स्थित एक आवास में आग लगने की सूचना दी गई थी। अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। संपत्ति के प्रवेश द्वार को नुकसान पहुंचा है, लेकिन किसी को चोट नहीं आई है।’’
बयान में कहा गया है, ‘‘एहतियात के तौर पर और इस संपत्ति के एक हाई-प्रोफाइल सार्वजनिक व्यक्ति से पहले से जुड़े होने के कारण, मेट्रोपॉलिटन पुलिस के आतंकवाद निरोधी कमान के अधिकारी इस आग की जांच का नेतृत्व कर रहे हैं। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।’’
पुलिस जांच दल दो अन्य घटनाओं की कड़ियों को भी जोड़ने की कोशिश कर रही है। बृहस्पतिवार को एक वाहन में आग लगा दी गई थी जबकि उत्तरी लंदन में एक संपत्ति के प्रवेश द्वार पर आग लगी थी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इन दो घटनाओं का संबंध भी रात में हुई संदिग्ध आगजनी से है।
पुलिस ने कहा, ‘‘इस समय तीनों आग की घटनाओं को संदिग्ध माना जा रहा है और जांच जारी है।’’
माना जा रहा है कि स्टार्मर के पास अब भी उस घर का स्वामित्व है जिसमें सोमवार रात को आग लगी थी। तस्वीरों में संपत्ति का प्रवेश द्वार जलता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है और यह स्पष्ट नहीं है कि उस समय परिसर में कोई था या नहीं।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने आपातकालीन सेवाओं के प्रति आभार व्यक्त किया है, लेकिन ‘‘ जांच जारी’’ रहने के मद्देनजर कोई अन्य टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
भाषा धीरज नरेश
नरेश