कैलिफोर्निया के अधिकारियों ने लोगों से बंद जगह के भीतर मास्क लगाने का किया आग्रह

कैलिफोर्निया के अधिकारियों ने लोगों से बंद जगह के भीतर मास्क लगाने का किया आग्रह

  •  
  • Publish Date - July 29, 2021 / 11:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

World news in Hindi 2021

सैकरामेंटो (अमेरिका), 29 जुलाई (एपी) अमेरिकी सरकार की सलाह के बाद कैलिफोर्निया राज्य लोगों से कोविड-19 रोधी टीके की खुराक लेने के बाद भी बंद स्थानों पर मास्क पहनने की अपील कर रहा है।

World news in Hindi 2021 : कैलिफोर्निया ने बुधवार को यह घोषणा तब की जब एक दिन पहले रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने सलाह दी कि पूरी तरह टीकाकरण करवा चुके लोग ऐसे बंद स्थानों के भीतर मास्क लगाएं जहां सामुदायिक रूप से संक्रमण फैलने की आशंका अधिक है।

Also read : इराक में अमेरिकी लड़ाकू अभियान साल अंत तक खत्म हो जाएगा : बाइडन

कैलिफोर्निया के अधिकारियों ने कहा कि राज्य के करीब चार करोड़ निवासियों में से 90 प्रतिशत से अधिक ऐसे इलाकों में रहते हैं जहां सामुदायिक संक्रमण फैलने का जोखिम है।

उत्तर कैरोलाइना के स्वास्थ्य विभाग ने एक आदेश जारी किया है जिसके अनुसार जो कर्मचारी 30 सितंबर तक कोविड-19 रोधी टीके की पूरी खुराक नहीं लेंगे उन्हें ‘‘अनुशासनात्मक कार्रवाई’’ का सामना करना पड़ेगा जिसमें नौकरी से निकालना भी शामिल होगा।

एपी गोला मानसी

मानसी