नागोर्नो-काराबाख में लड़ाई रोकने के लिए अजरबैजान और आर्मीनिया के बीच संघर्ष विराम

नागोर्नो-काराबाख में लड़ाई रोकने के लिए अजरबैजान और आर्मीनिया के बीच संघर्ष विराम

नागोर्नो-काराबाख में लड़ाई रोकने के लिए अजरबैजान और आर्मीनिया के बीच संघर्ष विराम
Modified Date: September 20, 2023 / 02:57 pm IST
Published Date: September 20, 2023 2:57 pm IST

येरोवान, 20 सितंबर (एपी) आर्मेनिया से आई खबरों के मुताबिक अलगाववादी इलाके नागोर्नो-काराबाख में गत दो दिन से जारी लड़ाई को रोकने के लिए अजरबैजान के साथ बुधवार को संघर्ष विराम हो गया है।

खबरों के मुताबिक अजरबैजान के अलगाववादी क्षेत्र के अधिकारियों ने समझौते की घोषणा की और यह बुधवार को स्थानीय समय अपराह्न एक बजे से लागू होगा।

खबरों के अनुसार यह समझौता इलाके में मौजूद रूसी शांतिरक्षकों के जरिये हुई वार्ता से मुकाम तक पहुंचा। इसमें बताया गया कि समझौते के तहम आर्मीनिया अपनी सैन्य इकाई और उपकरण नागोर्नो -काराबाख इलाके से वापस लाएगा और स्थानीय रक्षाबलों का निरस्त्रीकरण किया जाएगा।

 ⁠

इस बारे में तत्काल कोई विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

एपी धीरज नरेश

नरेश


लेखक के बारे में