बैटन रग (अमेरिका), छह सितंबर (एपी) लुइसियाना रोड पर शुक्रवार देर रात हुई गोलीबारी में एक बच्चे की मौत हुई हो गई। शहर के महापौर ने इस घटना की निंदा की है।
बैटन रग के पुलिस सार्जेंट लीजीन मैक्नीली जूनियर ने बताया कि मृतक बच्चे की पहचान तीन वर्षीय इब्री कॉम्ब्स के रूप में हुई है।
जांचकर्ताओं का मानना है कि पास से जा रहे वाहन से उस वाहन पर गोली चलाई जिसमें इब्री सवार था। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
मैक्नीली ने बताया कि गोली चलने से वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे वह घायल हो गया और अब अस्पताल में भर्ती है।
अब तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
एपी धीरज नेत्रपाल
नेत्रपाल