Actor Harish Pangan passed away
तोक्यो । चीन ने घोषणा की है कि वह जापानी यात्रियों के लिए वीजा जारी करने की प्रक्रिया रविवार से शुरू कर रहा है। चीन ने अपने नागरिकों के जापान में प्रवेश के लिए सख्त कोविड-19 नियम बनाए जाने के विरोध में जापानी नागरिकों को वीजा जारी करने की प्रक्रिया रोक दी थी और करीब तीन सप्ताह बाद वह इसे बहाल कर रहा है।
बीजिंग ने अपने फैसले की घोषणा तोक्यो स्थित चीनी दूतावास की वेबसाइट पर जारी बयान के जरिये की।चीन ने 10 जनवरी को जापान में नए वीजा जारी करने पर रोक लगा दी थी। उसने यह कदम तोक्यो द्वारा दिसंबर के आखिर में ‘चंद्र नववर्ष’ से पहले चीनी पर्यटकों के देश में आने के लिए अतिरिक्त कोविड जांच अनिवार्य किए जाने के विरोध में उठाया।
जापान ने पर्यटकों के लिए पिछले साल अक्टूबर में अपनी सीमाएं खोली थीं और यात्रियों के लिए हवाई अड्डे पर कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बजाय केवल टीकाकरण प्रमाण पत्र दिखाने की व्यवस्था की थी; लेकिन दिसंबर में जापान ने चीनी यात्रियों के लिए चीन से रवाना होने से पहले कोविड-19 जांच कराने और संक्रमण मुक्त होने का प्रमाण पत्र पेश करने की शर्त लगा दी थी।