भारतीय सीमा के नजदीक चीन कर रहा रेलवे ट्रैक बिछाने की तैयारी, गुजरेगा चिंघाई-तिब्बत पठार के दक्षिण पूर्व से

भारतीय सीमा के नजदीक चीन कर रहा रेलवे ट्रैक बिछाने की तैयारी, गुजरेगा चिंघाई-तिब्बत पठार के दक्षिण पूर्व से

  •  
  • Publish Date - November 1, 2020 / 03:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

बीजिंग: चीन दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत के यान और तिब्बत के लिंझी के बीच रणनीतिक महत्व के सिचुआन-तिब्बत रेल मार्ग का निर्माण शुरू करने वाला है। आधिकारिक मीडिया ने यह जानकारी दी। लिंझी को नयींगशी के नाम से भी जाना जाता है और अरूणाचल प्रदेश सीमा के नजदीक स्थित है। लिंझी में एक हवाईअड्डा भी है, जो हिमालयी क्षेत्र में चीन द्वारा बनाये गये पांच हवाईअड्डों में शामिल है।

Read More: डॉ रेणु जोगी ने देवव्रत सिंह और प्रमोद शर्मा के दावों को किया खारिज, कहा- कांग्रेस में वापसी का प्रश्न ही नहीं उठता, मेरे पति का किया अपमान

चाइना रेलवे ने दो सुरंग और एक पुल के निर्माण कार्य तथा शिचुआन-तिब्बत रेलवे के यान-लिंझी खंड के लिये बिजली आपूर्ति के लिए शनिवार को निविदा के परिणाम घोषित किए। इससे संकेत मिलता है कि परियोजना का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। सरकारी चाइना न्यूज की खबर के मुताबिक चिंघाई-तिब्बत रेलवे के बाद, सिचुआन-तिब्बत रेलवे तिब्बत में ऐसी दूसरी परियोजना है। यह चिंघाई-तिब्बत पठार के दक्षिण पूर्व से गुजरेगा, जो विश्व के भूगर्भीय रूप से सर्वाधिक सक्रिय इलाकों में शामिल है।

Read More: ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ का जो नारा सुना था’ वाकई में वो चरितार्थ हो रहा है: राज्यपाल अनुसुईया उइके

सिचुआन-तिब्बत रेलवे सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगदु से शुरू होता है। यह यान से गुजरता हुआ और तिब्बत में प्रवेश करता है तथा चेंगदु से ल्हासा के बीच की यात्रा में लगने वाले 48 घंटे के समय को घटा कर 13 घंटे करता है।

Read More: bjp अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा, बीजेपी अपने दम पर लड़ रही मरवाही का उपचुनाव, जोगी के अपमान का बदला लेना चाहती है जनता