चीन, पाकिस्तान में बनाएगा 58 स्कूल और 30 अस्पताल

चीन, पाकिस्तान में बनाएगा 58 स्कूल और 30 अस्पताल

  •  
  • Publish Date - October 28, 2019 / 08:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

पेशावर: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कबायली क्षेत्र में चीन 58 स्कूल और 30 अस्पतालों का निर्माण करेगा। चीन के राजदूत याओ जिंग के हवाले से बताया गया है ‘‘खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पिछड़े इलाकों का विकास करना चीन सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।’’ 

Read More news: छत्तीसगढ़ में धूमधाम से मनाया जा रहा है गौठान दिवस, पारंपरिक वेशभूषा में CMभू…

फ्रैंड्स ऑफ सिल्क रोड पर शनिवार को जिंग ने कहा ‘‘चीन सरकार ने पूर्ववर्ती एफएटीए में 58 स्कूलों और खैबर पख्तूनख्वा में 30 अस्पतालों के निर्माण की मंजूरी दी है। हमारे पूर्वज उस हिस्से में रहते थे जो हिस्सा अब पाकिस्तान के उत्तरी इलाकों के तौर पर जाना जाता है। इसलिए इन इलाकों का विकास हमारी शीर्ष प्राथमिकता है।’’

Read More news:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया गौरा-गौरी पूजा, फिर बैगा से लिया सोटा

याओ ने उच्च शिक्षण संस्थानों से देश भर में 10 कृषि परियोजनाएं स्थापित करने के लिए योजना आयोग और पाकिस्तान कृषि अनुसंधान परिषद (पीएआरसी) के माध्यम से प्रस्ताव लाने का अनुरोध भी किया। उन्होंने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा 60 अरब डॉलर की लागत से चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा। याओ ने कहा ‘‘पेशावर क्षेत्र में मध्य एशिया का गेटवे होगा और निकट भविष्य में कराची से पेशावर तक के रेल संपर्क को नयी रेल प्रणालियों के साथ उन्नत किया जाएगा।’’