चीन की नयी पीढ़ी के रॉकेट ने 22 उपग्रह अंतरिक्ष में स्थापित किए

चीन की नयी पीढ़ी के रॉकेट ने 22 उपग्रह अंतरिक्ष में स्थापित किए

  •  
  • Publish Date - February 27, 2022 / 12:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

बीजिंग, 27 फरवरी (भाषा) चीन के नए लॉन्ग मार्च-8 रॉकेट ने रविवार को अंतरिक्ष में 22 उपग्रह स्थापित किए। यह एक ही रॉकेट से अंतरिक्ष में इतनी अधिक संख्या में उपग्रह भेजने का चीन का घरेलू रिकॉर्ड है।

सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार, रॉकेट ने दक्षिण हैनान प्रांत में वेनचांग अंतरिक्ष यान प्रक्षेपण स्थल से बीजिंग के समयानुसार सुबह 11.06 मिनट पर उड़ान भरी। इसके बाद उसने उपग्रहों को उनकी पूर्व निर्धारित कक्षाओं में स्थापित कर दिया।

इन उपग्रहों का इस्तेमाल मुख्यत: वाणिज्यिक रिमोट सेंसिंग सेवाओं, समुद्री पर्यावरण निगरानी, जंगलों में आग लगने से रोकने तथा आपदा प्रबंधन के लिए किया जाएगा।

इस मिशन के साथ ही लॉन्ग मार्च रॉकेट की 409वीं उड़ान हो गयी है।

भाषा गोला प्रशांत

प्रशांत