Nepal Unrest
नई दिल्ली: Nepal Unrest भारत से सटे नेपाल के बारा जिले में गुरुवार को तनाव बढ़ गया। दरअसल, यहां Gen-Z युवाओं और अपदस्थ प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली की पार्टी सीपीएन-यूएमएल के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। जिसके बाद अधिकारियों ने बारा जिले में फिर से कर्फ्यू लगा दिया।
बारा जिला प्रशासन ने बताया कि सिमारा एयपोर्ट के 500 मीटर के दायरे में दोपहर 12:30 बजे से रात 8:00 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि झड़पों में नामित यूएमएल के कार्यकर्ताओं को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। सिमारा एयरपोर्ट के पास सिमारा चौक पर हुई इन झड़पों में 6 Gen Z सपोर्टर घायल हो गए थे।
बढ़ते तनाव को देखते हुए बुद्ध एयरलाइंस ने काठमांडू-सिमारा की सभी घरेलू विमानों को रद्द कर दी है। इसमें वह उड़ान भी शामिल थी जो दोनों सीपीएन-यूएमएल नेताओं को लेकर जानी थी।
बता दें कि Gen-Z वे युवा हैं जिनका जन्म 1997 से 2012 के बीच हुआ है। इन्हें ‘डिजिटल नेटिव’ भी कहा जाता है, क्योंकि वे इंटरनेट और स्मार्टफोन के दौर में बड़े हुए हैं।