अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरे पर 100 करोड़ खर्च का कांग्रेस ने ​किया दावा, मुख्यमंत्री रूपाणी ने कहा सिर्फ इतने हुए खर्च…देखिए

अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरे पर 100 करोड़ खर्च का कांग्रेस ने ​किया दावा, मुख्यमंत्री रूपाणी ने कहा सिर्फ इतने हुए खर्च...देखिए

  •  
  • Publish Date - February 29, 2020 / 11:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

अहमदाबाद। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे पर खर्च किए गए पैसों को लेकर विपक्ष हमलावर है, जिसपर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने जवाब दिया है। विधानसभा में जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि राज्य सरकार ने ट्रंप की यात्रा की तैयारियों के लिए 8 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी, वहीं अहमदाबाद नगर निगम ने 4.5 करोड़ रुपये आवंटित किए।

ये भी पढ़ें:आजम खां पर लगे है बकरी और भैंस चोरी समेत 47 आरोप, भारी सुरक्षा व्यवस्था के बी…

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति अपने परिवार और उच्च अधिकारियों के साथ भारत दौरे पर आए थे। वह सबसे पहले गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे थे। इस दौरान कई विपक्षी पार्टियों ने इस बात का दावा किया था कि ट्रंप के दौरे में 100 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए हैं। इस मामले में 100 करोड़ रुपये खर्च नहीं किए गए, बल्कि केवल 12.5 करोड़ रुपये ही खर्च हुए हैं।

ये भी पढ़ें: भारत में 1 अप्रेल से मिलेगा दुनिया का सबसे साफ पेट्रोल-डीजल, बीएस-6…

मुख्यमंत्री ने रुपाणी ने कहा, ‘मैं हैरान हूं कि कांग्रेस अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे पर 100 करोड़ रुपये खर्च होने की बात कह रहे हैं। मुझे समझ नहीं आता कि उन्हें ये आंकड़ा कहां से मिला। राज्य सरकार की ओर से 8 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई, जबकि अहमदाबाद नगर निगम ने 4.5 करोड़ रुपये सड़कों पर खर्च किए हैं।’

ये भी पढ़ें: IB कर्मचारी अंकित शर्मा की मौत पर भाई ने किया बड़ा खुलासा, कहा- हमल…

बता दें कांग्रेस नेता अर्जुन मोधवाडिया ने शुक्रवार को ट्वीट भी किया कि गुजरात सरकार ने अमेरिका के राष्ट्रपति की 24 फरवरी को अहमदाबाद की तीन घंटे की यात्रा पर 100 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप के आगमन पर 100 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। लेकिन ये पैसा एक समिति के जरिए खर्च हो रहा है। समिति के सदस्यों को पता ही नहीं कि वो उसके सदस्य हैं। क्या देश को ये जानने का हक नहीं कि किस मंत्रालय ने समिति को कितना पैसा दिया? समिति की आड़ में सरकार क्या छिपा रही है?’