Corona Returns: फिर तेजी से पांव पसार रहा कोरोना! यहां एक ही दिन में 31 लोगों की मौत

Corona Returns: फिर तेजी से पांव पसार रहा कोरोना! यहां एक ही दिन में 31 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 16, 2025 / 08:58 PM IST,
    Updated On - May 16, 2025 / 08:58 PM IST

Corona Returns | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • हांगकांग में 3 मई को कोविड से 31 मौतें, सरकार ने फिर से जारी की एडवाइजरी।
  • सिंगापुर में एक हफ्ते में 14,200 नए केस, अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 30% तक बढ़ी।
  • JN.1 वैरिएंट भारत सहित कई देशों में मिला, तेजी से फैलता है पर अभी तक घातक नहीं माना गया।

नई दिल्ली: साल 2020 सुनते ही दिमाग में एंबुलेंस की आवाज, सूनसान गलियां, हॉस्पिटल के बाहर लगी कतारें और टीवी पर चलती मौत की गिनती याद आ जाती है। वो सिर्फ एक साल नहीं था, बल्कि एक ऐसा कालखंड था जिसने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया। ये वो दौर था जब सुबह उठते ही लोग कोरोना केस और मौतों की संख्या देखने लगते थे, और रात को डर के साथ सोते थे कि पता नहीं अगली सुबह किसका फोन आ जाए।

Read More: Jabalpur Wedding Incident: शादी समारोह में युवक ने सरेआम लहराई बंदूक… महिला डांसरों से की अश्लील हरकत, वीडियो देख पुलिस भी हैरान

लेकिन दुनिया में डर और तबाही का दूसरा नाम बना कोरोना वायरस अब पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। भले ही हमने राहत की सांस ली हो, लेकिन कोरोना अब ‘एंडेमिक’ बन चुका है, यानी यह हमेशा हमारे बीच रहने वाला संक्रमण बन गया है। और अब जो लोग सोच रहे थे कि “सब कुछ नॉर्मल हो गया”, उनके लिए ये खबर थोड़ी चिंता बढ़ा सकती है।

Read More: IAS Transfer and Posting Order: 6 आईएएस और एक राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर का तबादला.. हितेश कुमार मीणा PWD के एडिशनल सेक्रेटरी नियुक्त

इसी बीच खबर आ रही है कि हांगकांग से लेकर सिंगापुर तक कोविड के मामलों में अचानक तेजी देखने को मिल रही है। हांगकांग में 3 मई को एक ही दिन में 31 मौतें हुई हैं। हालात ऐसे हैं कि वहां की सरकार ने दोबारा कोविड एडवाइजरी जारी कर दी है, और लोगों को मास्क, दूरी और सैनिटाइज़र जैसी पुरानी गाइडलाइनों पर फिर लौटना पड़ रहा है।

Read More: Kal Ka Rashifal: चंद्र गोचर के लाभ से बदलने वाली है इन राशियों की किस्मत, कारोबार में होगा मुनाफा 

आपको बता दें कि सिंगापुर में मई महीने में कोरोना के केसों में 28% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सिर्फ एक हफ्ते में 14,200 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या भी करीब 30% तक बढ़ गई है। कोरोना का नया सब-वेरिएंट JN.1, असल में BA.2.86 वर्जन का वंशज है। ये वेरिएंट नया जरूर है लेकिन अमेरिका, यूरोप, चीन और अब भारत में भी इसके मामले मिल चुके हैं। अच्छी खबर ये है कि अब तक ये ज्यादा घातक नहीं माना जा रहा, लेकिन ये पहले से ज्यादा फैलने वाला हो सकता है।

क्या कोरोना पूरी तरह खत्म हो गया है?

नहीं, कोरोना अब एंडेमिक बन चुका है, यानी यह पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है बल्कि अब यह लंबे समय तक हमारे बीच रहने वाला संक्रमण बन गया है।

कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 से कितना खतरा है?

कोरोना का यह नया सब-वेरिएंट ज्यादा तेजी से फैलता है लेकिन अभी तक इसे बहुत घातक नहीं माना गया है। विशेषज्ञ लगातार निगरानी कर रहे हैं।

क्या भारत में भी फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं?

कोरोना का JN.1 वैरिएंट भारत में भी पाया गया है। हालांकि मामले अभी सीमित हैं लेकिन सतर्कता जरूरी है।