कोरोना के साइड इफेक्ट, पाकिस्तान में जाएगी 9 लाख लोगों की नौकरी, 6 करोड़ डॉलर तक हो सकता है नुकसान — रिपोर्ट

कोरोना के साइड इफेक्ट, पाकिस्तान में जाएगी 9 लाख लोगों की नौकरी, 6 करोड़ डॉलर तक हो सकता है नुकसान — रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - March 8, 2020 / 02:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

नईदिल्ली। कोरोना कहर दुनिया भर में जारी है, इसी कड़ी में पाकिस्तान भी इसकी जद में आ गया है, पहले से ही आर्थिक संकट झेल रहे पाकिस्तान की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस के चलते पाकिस्तान को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को 1.6 से 6.1 करोड़ डॉलर तक यानी 452 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी लड़ाकों पर तुर्की का जर्बदस्त हमला, आखिर दोस्त क्यों बन गया दुश्मन

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है। जिसमें कहा गया है कि कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण के हालात ऐसे ही बने रहने पर पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को पांच अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है। यही नहीं देश की जीडीपी 1.57 प्रतिशत से घटेगी और साथ ही देश में 9,46,000 लोग बेरोजगार हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें: रिसर्च में सामने आया कोरोना वायरस का असली चेहरा, वैज्ञानिकों ने कहा…

रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक जीडीपी भी इससे अछूता नहीं रहेगा, सबसे अच्छे परिदृश्य में भी वैश्वित जीडीपी 77 अरब डॉलर प्रभावित होगा और सबसे बुरे परिदृश्य में वैश्विक जीडीपी 347 अरब डॉलर तक प्रभावित होगा, जो वैश्विक जीडीपी का 0.1 से 0.4 प्रतिशत है। वहीं प्रभावित होने वाले देशों की बात करें तो चीन सबसे अधिक प्रभावित होगा। सबसे अच्छे हालात में पाकिस्तान को कुल 1.623 करोड़ डॉलर का नुकसान उठाना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: समंदर किनारे पलभर में बदल गई दो युवकों की किस्मत, जहाज के कबाड़ में…

प्रभावित होने वाले क्षेत्र कृषि और खनन क्षेत्र में 55 लाख डॉलर, बिजनेस ट्रेड-पर्सनल एंड पब्लिक सर्विस में 55.4 लाख डॉलर, होटल्स एंड रेस्टोरेंट्स में 6.7 लाख डॉलर, लाइट एंड हेवी मैन्युफैक्चरिंग में 36 लाख डॉलर और ट्रांसपोर्ट सर्विस में 9.2 लाख डॉलर का नुकसान होगा। सामान्य हालात में पाकिस्तान को होने वाला अनुमानित नुकसान 3.42 करोड़ डॉलर है। वहीं सबसे बुरे हालात में पाक को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते 6.08 करोड़ डॉलर का नुकसान उठाना पड़ सकता है।