साइबर हमले से ईरान की इस्पात कंपनी में उत्पादन बंद

साइबर हमले से ईरान की इस्पात कंपनी में उत्पादन बंद

  •  
  • Publish Date - June 27, 2022 / 02:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

दुबई, 27 जून (एपी) ईरान की सबसे बड़ी इस्पात कंपनियों में एक ने सोमवार को कहा कि साइबर हमला होने के बाद उसे उत्पादन रोकने के लिए बाध्य होना पड़ा है। यह हाल के समय में देश के रणनीतिक औद्योगिक क्षेत्र पर किए गए सबसे बड़े साइबर हमलों में एक है।

सरकारी खुजेस्तान स्टील कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि ‘साइबर हमले’ के बाद विशेषज्ञों ने तय किया कि कंपनी ‘तकनीकी समस्या के चलते अपना परिचालन जारी नहीं रख पाएगी और उसे अगले नोटिस तक बंद रखा जाएगा।’

कंपनी की वेबसाइट के भी ठप पड़ जाने की खबर है।

स्थानीय समाचार चैनल जामरान ने खबर दी है कि इस हमले से इस्पात संयंत्र में कोई संरचना संबंधी नुकसान नहीं हो पाया, क्योंकि उस समय बिजली गुल होने के कारण उत्पादन नहीं हो रहा था।

कंपनी ने इस हमले के लिए अब तक किसी समूह को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। यह हाल के हफ्तों में देश की सेवाओं को निशाना बनाकर किया गया नवीनतम हमला है। ईरान इससे पहले देश में हुए साइबर हमलों के लिए अमेरिका और इजराइल को जिम्मेदार ठहरा चुका है।

एपी

राजकुमार पारुल

पारुल