डेविड नॉरक्विस्ट से बाइडन का कार्यकारी रक्षा मंत्री बने रहने को कहा गया

डेविड नॉरक्विस्ट से बाइडन का कार्यकारी रक्षा मंत्री बने रहने को कहा गया

  •  
  • Publish Date - January 14, 2021 / 07:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

वाशिंगटन, 14 जनवरी (एपी) अमेरिका के उप रक्षा मंत्री डेविड नॉरक्विस्ट से कहा गया है कि वह तब तक निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यकारी रक्षा मंत्री के तौर पर सेवा दें जब तक सीनेट पेंटागन के स्थायी प्रमुख के नाम पर मुहर नहीं लगा दे देती।

अमेरिकी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि नॉरक्विस्ट इसपर सहमत हैं।

बाइडन ने सेना के सेवानिवृत्त जनरल लॉयड ऑस्टिन को अपने रक्षा मंत्री के तौर पर चुना है लेकिन ऑस्टिन को संसद के दोनों सदनों-प्रतिनिधिसभा और सीनेट से पद संभालने के लिए हरी झंडी लेनी होगी।

सीनेट ऑस्टिन को रक्षा मंत्री बनाने पर सुनवाई जल्द से जल्द 19 जनवरी को कर सकती है लेकिन उन्हें पद संभालने की हरी झंडी मिलने तक इसपर मतदान नहीं हो सकेगा।

एपी

नोमान नेत्रपाल

नेत्रपाल