यूरोप में बाढ़ से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 150 हुई

यूरोप में बाढ़ से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 150 हुई

  •  
  • Publish Date - July 17, 2021 / 07:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

बर्लिन, 17 जुलाई (एपी) पश्चिमी यूरोप में विनाशकारी बाढ़ से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 150 हो गयी, वहीं बचावकर्ता राहत कार्यों में लगे रहे।

पुलिस ने बताया कि ऐसा बताया जा रहा है कि जर्मनी की अह्रविलर काउंटी में 90 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं तथा और लोगों के मारे जाने की आशंका है। यह काउंटी बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित इलाकों में से एक है।

जर्मनी की सबसे अधिक आबादी वाले उत्तर रिने-वेस्टफलिया राज्य में 43 और लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है और बेल्जियम में सीमा से लगे इलाकों में 20 लोगों के मारे जाने की खबर है।

शनिवार तक ज्यादातर प्रभावित क्षेत्रों में जलस्तर कम हो गया लेकिन अधिकारियों को आशंका है कि बाढ़ में बही कारों और ट्रकों से और शव मिल सकते हैं।

जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमेयर का शनिवार को कोलोग्ने के दक्षिणपश्चिम शहर का दौरा करने का कार्यक्रम है जहां शुक्रवार को बचाव कार्य में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वहां मकानों के ढहने से कई लोग मलबे में फंस गए थे।

एपी गोला प्रशांत

प्रशांत