पाकिस्तान में बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 45 हुई

पाकिस्तान में बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 45 हुई

  •  
  • Publish Date - June 30, 2025 / 04:23 PM IST,
    Updated On - June 30, 2025 / 04:23 PM IST

इस्लामाबाद, 30 जून (भाषा) पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में बारिश से संबंधित घटनाओं में सात और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 45 हो गई। सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार बारिश से संबंधित घटनाओं में सात और लोगों की मौत हो गई, जिनमें बलूचिस्तान में चार, खैबर-पख्तूनख्वा में दो और पंजाब में एक व्यक्ति शामिल है।

एनडीएमए के मुताबिक 26 जून से शुरू हुई मानसून-पूर्व बारिश के बाद से 68 लोग घायल हो गए हैं। उसने बताया उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा प्रांत सबसे अधिक प्रभावित हुआ है, जहां 21 लोगों की मौत हुई है।

इसमें कहा गया है कि पंजाब में 13, सिंध में सात तथा बलूचिस्तान प्रांत में चार लोगों की मौत हुई है।

एनडीएमए के अनुसार पंजाब में कम से कम 39 लोग, सिंध में 16, खैबर पख्तूनख्वा में 11 और बलूचिस्तान में दो लोग घायल हुए हैं।

भाषा योगेश अविनाश

अविनाश