लोकतंत्र के असहमति जरूरी है, लेकिन अव्यवस्था का माहौल नहीं बनाया जाना चाहिए: बाइडन
लोकतंत्र के असहमति जरूरी है, लेकिन अव्यवस्था का माहौल नहीं बनाया जाना चाहिए: बाइडन
वाशिंगटन, दो मई (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने विरोध जताने के अधिकार का बृहस्पतिवार को बचाव किया, लेकिन साथ ही कहा कि ‘‘व्यवस्था बनी रहनी चाहिए’’।
अमेरिका के कॉलेज परिसरों में गाजा में युद्ध को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
उन्होंने व्हाइट हाउस में कहा, ‘‘लोकतंत्र के लिए असहमति जरूरी है। लेकिन असहमति जताते समय कभी भी अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए।’’
राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि विरोध प्रदर्शनों के कारण उन्हें युद्ध को लेकर अपने दृष्टिकोण पर पुनर्विचार नहीं करना पड़ा।
बाइडन ने इजराइल के आचरण की आलोचना की है लेकिन उसे हथियारों की आपूर्ति जारी रखी है।
एपी देवेंद्र माधव
माधव

Facebook



