Dirty jeans: These dirty jeans sold for 62 lakhs

Dirty jeans : 62 लाख में बिकी ये मैली जींस, खासियत सुनकर दंग रह जाएंगे आप, जानें यहां

Dirty jeans : 1 अक्टूबर को सैन डिएगो स्थित पुराने कपड़ों के डीलर केल हॉपर्ट और जिप स्टीवंसन नाम के दो लोगों ने एक नीलामी में इसे 62 लाख रुपये में खरीदी है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : October 15, 2022/7:34 pm IST

Dirty jeans worth 62 lakhs : आप सभी ने आमतौर पर एक जींस पैंट तो खरीदी ही होगी और उसकी कीमत पांच हजार रुपये तक होती है यह भी आप जानते ही होंगे। लेकिन हो सकता है कि आपमें से कई लोगों ने बहुत सारी ब्रांडेड, महंगी और डिजाइनर वाली जींस पहन रखी हो, जिसकी कीमत 10 से 20 हजार रुपये होगी। लेकिन आज हम आपको जिस जींस के बारे में बताने जा रहे हैं उसके बारे में जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। फोटो में आप जो मैली जींस देख रहे हैं उसकी कीमत लाखों में हैं। सुनकर चौंक गए न, लेकिन यह सच है। ये विंटेज जींस अमेरिका के एक निर्जन खदान से 1880 के दशक में मिली थी।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : Couple Fire Dance : दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर कर रहे थे डांस, दोस्तों ने पेट्रोल डालकर लगा दी आग और फिर हुआ ऐसा कि… 

Dirty jeans worth 62 lakhs : जानकारी के लिए आपकों बता दूं कि इतने साल बीत जाने के बाद भी जींस पहनने की कंडीशन में है। 1 अक्टूबर को सैन डिएगो स्थित पुराने कपड़ों के डीलर केल हॉपर्ट और जिप स्टीवंसन नाम के दो लोगों ने एक नीलामी में इसे 62 लाख रुपये में खरीदी है। खबरों के अनुसार हॉपर्ट ने बोली का 90 फीसदी भुगतान किया है, और उन्हें उम्मीद है कि वे अब इसे ऊंचे दाम पर बेच पाएंगे।

read more : ISRO’s LVM3 : अंतरिक्ष में मनेगी दिवाली! देश का सबसे भारी रॉकेट लॉन्च करने के लिए तैयार है ISRO, ले जाएगा ब्रिटेन के 36 सैटेलाइट 

Dirty jeans worth 62 lakhs : आपको बता दें कि खरीदने वाले ने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीर भी शेयर की है। आप सभी को यह भी बता दें कि अमेरिकी क्लोथिंग ब्रांड लिवाइस की स्थापना 1853 में हुई थी और यह कंपनी दुनिया भर में अपनी डेनिम जींस के लिए लोकप्रिय है। जी हाँ और खदान से मिली इस जींस को तब एक मजदूर द्वारा इस्तेमाल किया गया था। बताया जा रहा है ये विंटेज जींस ‘गोल्ड रश’ दौर की है। इसमें कमरबंद पर सस्पेंडर बटन और बैक पॉकेट है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें