डॉक्टरों ने बच्ची को किया मृत घोषित, अचानक हिलने लगा ताबूत और फिर…
dead baby alive : मेक्सिको – आप सभी ने आज तक कई चौकाने वाले मामले देखे होंगे। अब आज हम जिस मामले के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसे जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। आपने कभी सुना है कोई शख्स मौत के कुछ घंटों बाद फिर से जी उठा, वैसे तो नहीं सुना होगा लेकिन ऐसा हुआ है। मेक्सिको से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां एक 3 साल की बच्ची मौत के 12 घंटों के बाद ताबूत में से उठ बैठी। सामने आने वाली एक रिपोर्ट के मुताबिक, 3 साल की कैमिलिया रोक्साना के पेट में इंफेक्शन हो गया था। वहीं इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
read more : ‘आई लव यू तलंग’ नाम का कातिल गिरफ्तार, नाम के उलट है इनके काम, जानें पूरा मामला
dead baby alive : करीब 12 घंटे बाद जब बच्ची को ताबूत में डालकर अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी, तभी वो फिर से जिंदा हो गई। सामने आने वाली एक रिपोर्ट के मुताबिक, कैमिला की मां मैरी जेन मेंडोजा ने बताया कि उनकी बच्ची को उल्टी हो रही थी और पेट में दर्द था और बुखार भी हुआ था। वह बच्ची को विला डी रोमास में एक चाइल्ड स्पेशलिस्ट के पास लेकर गई थी और बच्ची की स्थिति को देखने के बाद चाइल्ड स्पेशलिस्ट ने उन्हें सामुदायिक अस्पताल में ले जाने के कहा गया। सामुदायिक अस्पताल में बच्ची का डिहाईड्रेशन और बुखार का इलाज किया गया था। इसके बाद बच्ची को घर ले जाने के लिए कह दिया गया। हालाँकि घर लाने के बाद बच्ची की हालत फिर से बिगड़ गई। जब परिजन उसे दोबारा अस्पताल ले कर गए, तो इलाज के कुछ घंटे बाद डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
dead baby alive : इसी के साथ बच्ची की मां ने बताया कि वो उसे आईवी ड्रिप के लिए लेकर आई थी, लेकिन ऑक्सीजन मिलने में समय लग गया। कुछ देर बाद डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। हालाँकि मृत घोषित होने के 12 घंटे बाद जब अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही थी, उस समय बच्ची की मां ने ताबूत में कांच के ऊपर भाप जैसा जमा देखा। यह देखकर जानकारी उन्होंने वहां मौजूद लोगों को दी, लेकिन किसी ने इसका विश्वास नहीं किया। लोगों ने कहा कि वो सदमे में है, इसलिए ऐसा दिख रहा है। ऐसा कहकर लोगों ने ताबूत खोलने से रोक दिया। यह सब होने के बाद बच्ची की दादी ने देखा कि उसकी आंख की पुतलियां हिल रही हैं।
dead baby alive : आखिरकार बच्ची अंदर रोने लगी और आवाज देने लगी। तब जाकर ताबूत खोला गया। और बच्ची जिंदा हो गई थी। उसके बाद परिवावाले उसे लेकर तुरंत अस्पताल भागे। डॉक्टरों ने उसका चेकअप किया, हालाँकि तब तक बच्ची दोबारा मौत की नींद सो चुकी थी। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जनरल स्टेट अटॉर्नी, जोस लुइस रुइज़ के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है। बच्ची के शव का परीक्षण किया जा रहा है।

Facebook



