नई दिल्ली। 4 दिन में ही Twitter पर फिर से चिड़िया वापस आ गई है, होम पेज से Doge गायब हो गया है। इस महीने की 4 तारिख को एलन मस्क ने ट्विटर से ब्लू बर्ड को हटा कर Doge को बिठा दिया था। ऐसे में डॉज डॉजकॉइन क्रिप्टोकरेंसी का आइकन है और एलन मस्क डॉजकॉइन के सपोर्टर हैं।
मस्क ने फरवरी के महीने में डॉज की एक फोटो शेयर करके उस पर लिखा था कि नया बॉस अद्भुत है। ऐसे में तब से संभावना थी कि ट्विटर पर कई बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। ऐसा हुआ भी जब ट्विटर से 4 दिन पहले चिड़िया को उठा कर Doge को बैठा दिया गया था। अब फिर से Twitter पर चिड़िया की वापसी हो गई।
यह भी पढ़े : बसपा के होते दिखे बीजेपी विधायक, फोटो ने मचाया बवाल, हाल ही में बसपा छोड़ भाजपा में हुए थे शामिल
खबर बाइडन शटडाउन
1 hour ago