अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति ने कैपिटल बिल्डिंग में हिंसा करने वालो को बताया घरेलू आतंकवादी, कहा- आरोपियों पर मुकदमा चलना चाहिए

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति ने कैपिटल बिल्डिंग में हिंसा करने वालो को बताया घरेलू आतंकवादी, कहा- आरोपियों पर मुकदमा चलना चाहिए

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति ने  कैपिटल बिल्डिंग में हिंसा करने वालो को बताया घरेलू आतंकवादी, कहा- आरोपियों पर मुकदमा चलना चाहिए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: January 9, 2021 3:33 am IST

वाशिंगटन, नौ जनवरी (भाषा)। नव निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि कैपिटल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद भवन) में घुसकर हिंसा करने वालों में कुछ ठगों, श्वेत लोगों को सर्वोच्च समझने वाले लोगों और घरेलू आतंकवादियों का एक झुंड था जिन पर मुकदमा चलना चाहिए।

बाइडन ने कहा कि इस पूरी घटना को संभालने में नाकाम रहने वाले अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और सुनिश्चित होना चाहिए कि इसकी पुनरावृत्ति नहीं हो।

उन्होंने डेलवेयर के विल्मिंगटन में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘उन्हें कुछ अपराधियों, देशद्रोहियों, श्वेत लोगों को सर्वोपरि मानने वाले लोगों और यहूदी विरोधियों का एक झुंड माना जाना चाहिए। और इतना ही काफी नहीं है। ये लोग घरेलू आतंकवादी थे।’’

 ⁠

ये भी पढ़ें- नीरव मोदी के प्रत्यर्पण मामले की हुई सुनवाई, इस तारीख को आ सकता है अंतिम फैसला

बाइडन ने कहा, ‘‘और न्याय विभाग को ये आरोप दर्ज करने चाहिए।’’

एक प्रश्न के उत्तर में नव निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘उन पर मुकदमा चलना चाहिए।’’

बाइडन ने प्रदर्शनकारियों के साथ सेल्फी लेते कैपिटल पुलिस कर्मियों की कुछ तस्वीरें आने के मामले में भी जांच की मांग की है।

उन्होंने रिपब्लिकन सीनेटर टेड क्रूज और कई अन्य सांसदों की भी निंदा की।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू को लेकर पशु चिकित्सा विभाग का अलर्ट, रेपिड रिस्पांस टीम गठित

बाइडन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अमेरिकी जनता के मन में साफ है कि ये लोग कौन हैं। वे बड़े झूठ का हिस्सा हैं।’’

 


लेखक के बारे में