छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू को लेकर पशु चिकित्सा विभाग का अलर्ट, रेपिड रिस्पांस टीम गठित | Veterinary department alert in Chhattisgarh, rapid response team formed

छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू को लेकर पशु चिकित्सा विभाग का अलर्ट, रेपिड रिस्पांस टीम गठित

छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू को लेकर पशु चिकित्सा विभाग का अलर्ट, रेपिड रिस्पांस टीम गठित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : January 8, 2021/4:51 pm IST

रायपुरः संचालनालय पशु चिकित्सा सेवाएं छत्तीसगढ़ द्वारा दिए गए मार्गदर्शन और कलेक्टर डॉ एस. भारतीदासन के निर्देश पर बर्ड फ्लू बीमारी फैलने की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए रायपुर जिले में इसकी रोकथाम हेतु इसके सभी विकासखंडों और रायपुर शहर के लिए रेपिड रिस्पांस टीम (आर आर टी) गठित की गई है।

Read More: अब आर्मी स्टाफ को मिलेगी ऑनलाइन CSD कैंटीन की सुविधा, घर बैठे खरीद सकेंगे टीवी, फ्रिज जैसे कीमती सामान

आरंग विकासखंड की रेपिड रिस्पांस टीम में पशु चिकित्सा शल्यज्ञ डॉ जे पी धृतलहरे पशु चिकित्सालय आरंग (फोन नं-94255-55259) के साथ-साथ डॉ.शिवागी पटनायक, डॉ नरोत्तम चन्द्राकर रहेंगे। इसी तरह धरसीवा विकासखंड की रेपिड रिस्पांस टीम में पशु चिकित्सा शल्यज्ञ डॉ शैलेन्द्र खरे(फोन नं-93000-72205) , पशु चिकित्सालय धरसींवा और डॉ. अशोक कुमार पटेल रहेंगे। तिल्दा विकासखंड की रेपिड रिस्पांस टीम में पशु चिकित्सा शल्यज्ञ डॉ. रामस्वरूप वर्मा (फोन नं-98264-33767), पशु चिकित्सालय तिल्दा और डॉ. विष्णु प्रसाद यादव रहेंगे। अभनपुर विकासखंड की रेपिड रिस्पंस टीम में पशु चिकित्सा शल्यज्ञ डॉ आर.के.सिंग (फोन नं-97274-04724) पशु चिकित्सालय अभनपुर और डॉ एच. आर ओगरे रहेंगे। रायपुर शहर की रेपिड रिस्पांस टीम में पशु चिकित्सा शल्यज्ञ डॉ. संजय जैन (फोन नं-94252-56554) जिला पशु चिकित्सालय रायपुर, डॉ. पदम जैन पशु चिकित्सालय अश्वनी नगर रायपुर डॉ.किरण चौधरी, डॉ. संजय पाण्डे , डॉ. रविन्द्र कुमार डहरिया और डॉ. मो. शाहिद कुरैशी रहेंगे।

Read More: दूसरे राज्‍यों से मीट, चिकन लाने पर लगी रोक, पंजाब सरकार ने पूरे प्रदेश को घोषित किया नियंत्रित क्षेत्र

 

 
Flowers