Iran–Israel ceasefire News: ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर.. अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐलान, खत्म हुआ दोनों देशों के बीच युद्ध

मीडिया की खबरों के अनुसार, ईरान ने कतर में अमेरिका के अल उदीद वायु सेना अड्डे पर हमला करने के लिए कई मिसाइलों का इस्तेमाल किया। दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मौजूदा स्थिति को देखते हुए कतर में भारतीय समुदाय से सतर्क रहने और घरों के अंदर ही रहने का आग्रह किया गया है।’’

Iran–Israel ceasefire News: ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर.. अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐलान, खत्म हुआ दोनों देशों के बीच युद्ध

Donald Trump announces ceasefire between Iran and Israel || Image- The Jerusalem Post file

Modified Date: June 24, 2025 / 07:07 am IST
Published Date: June 24, 2025 7:01 am IST
HIGHLIGHTS
  • 1. ईरान-इज़रायल युद्ध पर रोक, ट्रंप ने की सीजफायर की घोषणा
  • 2. ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर किया मिसाइल हमला
  • 3. खाड़ी देशों में रह रहे भारतीयों के लिए चेतावनी जारी

Donald Trump announces ceasefire between Iran and Israel: तेहरान: इजरायल-ईरान के बीच जारी भीषण युद्ध थम गया है। दोनों देश सीजफायर के लिए राजी हो गए है। इसका ऐलान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया है। उन्होंने बताया है कि, आने वाले 24 घंटो में दोनों देश औपचारिक रूप से युद्ध की समाप्ति कर देंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी पुष्टि सोशल मीडिया पर की है।

Read More: Aaj ka Mausam: सावधान.. लगातार 96 घंटे तक कहर बरपाएंगे मेघराज, IMD ने कई जिलों में जारी किया ‘रेड अलर्ट’

ईरान ने किया था हमला

Donald Trump announces ceasefire between Iran and Israel: इस घोषणा से पहले ईरान ने सोमवार रात कहा कि उसने कतर के अल उदीद वायु सेना अड्डे पर तैनात अमेरिकी सैनिकों पर हमला किया है। यह घोषणा सरकारी टेलीविजन पर की गई। स्क्रीन पर एक कैप्शन में इसे ‘‘अमेरिका की आक्रामकता के लिए ईरान के सशस्त्र बलों द्वारा करारा जवाब’’ कहा गया।

ईरान ने कहा कि अल उदीद अड्डे पर उसके द्वारा किया गया मिसाइल हमला ईरानी परमाणु स्थलों पर अमेरिका द्वारा गिराए गए बमों की संख्या के बराबर है। यह हमला ईरान से खतरे के मद्देनजर कतर द्वारा एहतियात के तौर पर अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने के तुरंत बाद हुआ।

इराक के एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि ईरान ने पश्चिमी इराक में अमेरिकी सैनिकों के लिए ऐन अल-असद बेस को भी निशाना बनाया। अमेरिकी सेना द्वारा ईरानी परमाणु प्रतिष्ठानों पर बमबारी के जवाब में ईरान ने मिसाइल दागे हैं। कतर ने बयान जारी कर वायु सेना अड्डे पर ईरानी हमले की निंदा करते हुए कहा कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

भारतीयों के लिए चेतावनी जारी

Donald Trump announces ceasefire between Iran and Israel: कतर स्थित भारतीय दूतावास ने सोमवार को एक परामर्श जारी कर भारतीय नागरिकों को देश में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर ईरान के हमले के मद्देनजर सावधानी बरतने और घरों के अंदर रहने की सलाह दी।

मीडिया की खबरों के अनुसार, ईरान ने कतर में अमेरिका के अल उदीद वायु सेना अड्डे पर हमला करने के लिए कई मिसाइलों का इस्तेमाल किया। दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मौजूदा स्थिति को देखते हुए कतर में भारतीय समुदाय से सतर्क रहने और घरों के अंदर ही रहने का आग्रह किया गया है।’’

Read Also: Jabalpur Crime News: भाजपा नेता से लूट करने वाला पारधी गैंग का एक आरोपी गिरफ्तार, चार अन्य फरार

इसमें कहा गया, ‘‘कृपया शांत रहें और स्थानीय समाचारों, कतर के अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। दूतावास सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से भी अद्यतन सूचना देता रहेगा।’’ बहरीन में भी भारतीय दूतावास ने देश के गृह मंत्रालय के ‘एक्स’ पोस्ट को फिर से पोस्ट किया, जिसमें नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown