Donald Trump Tariff On Pharma: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर फोड़ा टैरिफ बम, अब फार्मा सेक्टर पर लगाया 100 प्रतिशत टैक्स

Donald Trump Tariff On Pharma: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फार्मा सेक्टर पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है।

Donald Trump Tariff On Pharma: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर फोड़ा टैरिफ बम, अब फार्मा सेक्टर पर लगाया 100 प्रतिशत टैक्स

Donald Trump Tariff On Pharma/image source: ANI X Handle

Modified Date: September 26, 2025 / 10:40 am IST
Published Date: September 26, 2025 10:40 am IST
HIGHLIGHTS
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फार्मा सेक्टर पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया।
  • अब दवाइयों पर 100 प्रतिशत टैक्स लगेगा।
  • राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि, हम फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट का शुल्क बढ़ा रहे है।

Donald Trump Tariff On Pharma: नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ बम फोड़ा है। ऐसा इसलिए क्योंकि, राष्ट्रपति ट्रंप ने फार्मा सेक्टर पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है। इसका मतलब है कि, अब दवाइयों पर 100 प्रतिशत टैक्स लगेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी। राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि, हम फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट का शुल्क बढ़ा रहे है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ पोस्ट के जरिए कहा कि, ”हम 1 अक्टूबर 2025 से किसी भी ब्रांडेड या पेटेंटेड फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट्स पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे, जब तक कि संबंधित कंपनी अमेरिका में अपना मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट नहीं बना लेती। वहीं किसी कंपनी ने प्लांट का काम शुरू कर दिया है तो उस पर टैरिफ नहीं लगेगा। इस मुद्दे पर ध्यान देने के लिए आपका धन्यवाद।”

 ⁠

यह भी पढ़ें: Faridabad News: पिता ने की दो मासूम बेटियों की हत्या, खुद भी मौत को लगाया गले, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप 

किचन से जुड़े सामानों पर भी लगाया 50 प्रतिशत टैरिफ

Donald Trump Tariff On Pharma:  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और पोस्ट के जरिए कहा कि, ”हम किचन कैबिनेट्स, बाथरूम वैनिटीज और इससे जुड़े प्रोडक्ट्स पर 1 अक्टूबर 2025 से 50 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे। इसके अतिरिक्त, फर्नीचर पर 30 प्रतिशत शुल्क लगाया जाएगा। इसका अहम कारण यह है कि दूसरे देश ऐसे प्रोडक्ट्स अमेरिका में भारी मात्रा में भेज रहे हैं। यह उचित तो नहीं है, लेकिन हमें राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ऐसा करना पड़ेगा।”

यह भी पढ़ें: Chhatarpur News Today: बीमार बच्चे और परिजनों को बीच रास्ते में छोड़कर भागा 108 एम्बुलेंस चालक, कुछ ही देर बाद थम गई मासूम की सांसें

भारी ट्रकों पर लगेगा 25 प्रतिशत टैरिफ

Donald Trump Tariff On Pharma:  इतना ही नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक पोस्ट किया और उसमे कहा कि, ”हमारे हैवी ट्रक मैन्यूफैक्चरर्स को बाहरी देशों की अनुचित होड़ से बचाने के लिए, मैं 1 अक्टूबर 2025 से विश्व के अन्य हिस्सों में बने सभी भारी ट्रकों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने जा रहा हूँ। इससे हमारे बड़े ट्रक निर्माण कंपनियों, जैसे पीटरबिल्ट, केनवर्थ, फ्रेटलाइनर और अन्य को बाहरी हस्तक्षेप से सुरक्षा मिलेगी। हमें अपने ट्रक चालकों को आर्थिक रूप से मजबूत और सशक्त बनाए रखना है।”

यह भी पढ़ें: IIS Ofiicer Manisha Verma: आईआईएस अफसर मनीषा वर्मा बनी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की प्रेस सचिव, आदेश जारी, इस विभाग में दे रही थी सेवाएं..

भारत-अमेरिका के बीच शुरू हुई बातचीत

Donald Trump Tariff On Pharma:  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बीते कई दिनों से भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ की वजह से तनाव की स्थिति थी, लेकिन अब दोनों देशो के बीच ताइर्फ को लेकर बातचीत शुरू हो गई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के अमेरिका दौरे के बाद ट्रेड डील पर भी बातचीत की उम्मीद बढ़ गई है।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.