USAID Funding India Update | Source : File Photo
वाशिंगटनः Donald Trump Oath Speech डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार, 20 जनवरी को अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। ट्रम्प ने सत्ता संभालते ही देश से लेकर विदेश तक अमेरिकी नीतियों में कई बड़े बदलाव लाने की की बात कही। उन्होंने विक्ट्री भाषण में देश में अवैध प्रवासियों की एंट्री बैन करने और अवैध प्रवासियों को पकड़ कर बॉर्डर पर छोड़ने की पॉलिसी खत्म करने की बात कही। उन्होंने कहा- बाइडेन प्रशासन ने हमारे देश में अवैध रूप से एंट्री करने वाले खतरनाक अपराधियों को शरण दी है और उनकी हिफाजत की है।
अपने शपथ ग्रहण भाषण में डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको बॉर्डर पर नेशनल इमरजेंसी घोषित कर दी। साथ ही उन्होंने कहा कि अब अमेरिका में कोई घुसपैठ नहीं हो पाएगी और मेक्सिको बॉर्डर पर भारी संख्या में अमेरिकी सेना को तैनात किया जाएगा।
इसके बाद ट्रंप ने ऐलान किया है कि अमेरिका पेरिस जलवायु समझौते से बाहर हो जाएगा। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी को समाप्त करने का वादा किया और घरेलू तेल उत्पादन को बढ़ावा देने की योजना बनाई।
ट्रंप ने दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया, अवैध आप्रवासन को रोकने के लिए सैनिकों की तैनाती की घोषणा की और मेक्सिकन कार्टेल्स को आतंकवादी संगठन के रूप में नामित किया।
शपथ लेने के तुरंत बाद ट्रंप ने केवल दो लिंगों को मान्यता देने की नीति की घोषणा की। उन्होंने कहा कि एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे, जिसमें यह कहा जाएगा कि अमेरिकी संघीय सरकार केवल दो लिंगों को पहचानेगी – पुरुष और महिला।
ट्रंप ने पानामा नहर पर फिर से नियंत्रण हासिल करने का इरादा जताया और इसमें सैन्य कार्रवाई की संभावना की ओर संकेत किया। हालांकि, उन्होंने अपनी उद्घाटन भाषण में इस विषय पर अतिरिक्त जानकारी नहीं दी।
ट्रंप ने कहा कि हम सभी सरकारी सेंसरशिप को समाप्त करेंगे और अमेरिका में स्वतंत्र भाषण को फिर से बहाल करेंगे।
शपथ ग्रहण के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा क हम अगले कुछ दिनों में मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी कर देंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिकियों से वादा किया कि दुनिया अमेरिका को फिर से एक बढ़ते हुए राष्ट्र के रूप में देखेगी, जो अपना क्षेत्र का विस्तार करेगा और हम मंगल ग्रह पर अपना झंडा लहराएंगे। ट्रंप ने कहा कि हम सितारों की ओर बढ़ेंगे। अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री मंगल पर सितारे और स्ट्रिप्स लगाएंगे
उन्होंने अमेरिकी उद्योगों की रक्षा के लिए शुल्क लगाने की योजना बनाई और विशेष रूप से चीन, मेक्सिको और कनाडा के साथ व्यापार संबंधों का पुनर्मूल्यांकन करने की बात की।
उन्होंने पिछले प्रशासनों की आलोचना करते हुए उन्हें भ्रष्ट और अक्षम बताया। साथ ही यह वादा किया कि वह देश की गिरावट को समाप्त करेंगे और उसकी महानता को फिर से बहाल करेंगे।