Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी धमकी, बोले- एक ही झटके में कर सकता हूं ‘तबाह’
Donald Trump: ट्रंप ने कहा कि उनके पास एक ऐसा ‘स्पेशल कार्ड’ है, जिसे अगर वह इस्तेमाल करें तो चीन ‘तबाह’ हो जाएगा। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि वे फिलहाल इस कार्ड का इस्तेमाल नहीं करना चाहते।
Donald Trump on China, image source: ANI
- ट्रंप का 'स्पेशल कार्ड' क्या?
- दुर्लभ खनिजों को लेकर विवाद
- चीनी सामानों पर टैरिफ को लगातार बढ़ाया
वॉशिंगटन: Donald Trump on China, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को चीन के साथ ‘बेहतरीन संबंध’ होने का दावा करते हुए भी कड़ी चेतावनी दी। ट्रंप ने कहा कि उनके पास एक ऐसा ‘स्पेशल कार्ड’ है, जिसे अगर वह इस्तेमाल करें तो चीन ‘तबाह’ हो जाएगा। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि वे फिलहाल इस कार्ड का इस्तेमाल नहीं करना चाहते।
ओवल ऑफिस में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे मायुंग के साथ बैठक से पहले पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि व्यापार के मोर्चे पर अमेरिका की स्थिति चीन की तुलना में कहीं ज्यादा मजबूत है। उन्होंने बताया कि हाल ही में उनकी बातचीत चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हुई थी और वे जल्द ही चीन की संभावित यात्रा पर विचार कर रहे हैं।
ट्रंप का ‘स्पेशल कार्ड’ क्या?
ट्रंप ने अपने ‘कार्ड’ के बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया। फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह स्पष्ट नहीं है कि वह आर्थिक दबाव, राजनीतिक प्रभाव या किसी अन्य रणनीतिक कदम की ओर इशारा कर रहे थे।
दुर्लभ खनिजों को लेकर विवाद
Donald Trump on China, अमेरिका-चीन तनाव का एक बड़ा कारण दुर्लभ खनिजों की आपूर्ति भी है। ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर चीन अमेरिका को आवश्यक मैग्नेट की आपूर्ति नहीं करता, तो अमेरिका 200% तक का टैरिफ लगाने पर मजबूर होगा। गौरतलब है कि अप्रैल में चीन ने इन खनिजों के निर्यात पर कड़े प्रतिबंध लगाए थे।
पिछले एक साल में अमेरिका ने चीनी सामानों पर टैरिफ को लगातार बढ़ाया, जो अप्रैल में 145% तक पहुंच गया था। बाद में इसे घटाकर अधिकांश आयात पर 30% कर दिया गया। इसके जवाब में चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर 10% टैरिफ लगाया।
अमेरिका का मकसद
अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट के अनुसार, अमेरिका का लक्ष्य चीन को मैन्युफैक्चरिंग महाशक्ति की स्थिति से कमजोर करना और उसे वैश्विक आयातक की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना है। इसके साथ ही ईरान और रूस से चीन के तेल आयात को भी अमेरिका ने एक विवादित मुद्दा बताया।
read more: पुरानी दिल्ली 6 को हराकर सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने कटाया प्लेऑफ का टिकट
read more: कानपुर में आईआईटी-के का सॉफ्टवेयर डेवलपर अपने घर में फंदे से लटका मिला

Facebook



