Sheikh Hamdan Become Father: दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बने पिता, कुछ ऐसा रखा बेटी का नाम, अब दुनिया भर में हो रही चर्चा

दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बने पिता, कुछ ऐसा रखा बेटी का नाम, Dubai's Crown Prince Sheikh Hamdan becomes a father

Sheikh Hamdan Become Father: दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बने पिता, कुछ ऐसा रखा बेटी का नाम, अब दुनिया भर में हो रही चर्चा

Sheikh Hamdan Become Father

Modified Date: March 27, 2025 / 03:11 pm IST
Published Date: March 27, 2025 3:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शेख हमदान को चौथे बच्चे के रूप में बेटी का आशीर्वाद।
  • दुहाई परंपरा के अनुसार बेटी का नाम 'हिंद' रखा गया।
  • शेख हमदान सोशल मीडिया पर सक्रिय और अपने फॉलोअर्स से जुड़े रहते हैं।

नई दिल्लीः Sheikh Hamdan Become Father दुबई के क्राउन प्रिंस हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के घर एक बार फिर किलकारी गूंजी है। बुधवार को क्राउन प्रिंस चौथी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी शेखा शेख ने बेटी को जन्म दिया है। खास बात है कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम ‘हिंद’ रखने का फैसला किया है। यह नाम शेख हमदान की मां हिंद बिंत मकतूम बिन जुमा के सम्मान में रखा गया है, जो दुबई के शाही परिवार की परंपरा का एक हिस्सा है।

Read More : Tata Motors: कहीं दिवालिया न हो जाएं टाटा मोटर्स के शेयर होल्डर्स, ट्रंप के फैसले के बाद ताबड़तोड़ गिरे दाम, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट, NSE: TATAMOTORS | BOM: 500570

Sheikh Hamdan Become Father क्राउन प्रिंस शेख हमदान ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपनी बेटी के अच्छे स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य के लिए दुआ मांगी। उनकी पोस्ट पर दुनियाभर से शुभकामनाएं और बधाइयां मिलीं। बता दें कि शेख हमदान सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या करीब 17 मिलियन है। वह @faz3 हैंडल पर पोस्ट के जरिए अपनी जीवन की झलकियां साझा करते हैं।

 ⁠

Read More : Co-operative Taxi Service: ओला और उबर की तर्ज पर जल्द शुरू होगी सहकारी टैक्सी सेवा, सीधा ड्राइवरों को मिलेगा लाभ, जानें कैसे? 

शेख हमदान की शादी और परिवार

क्राउन प्रिंस शेख हमदान की शादी 6 साल पहले उनके ही चचेरी बहन शेखा शेख से हुई थी। शेखा शेख की निजी जिंदगी बहुत ही प्राइवेट रही है, बावजूद इसके कि वह दुबई के शाही राजपरिवार का हिस्सा हैं। शेख हमदान और शेखा शेख के पहले से ही तीन बच्चे हैं। 2021 में जन्मे जुड़वां बच्चे शेखा और रशिद और 2023 में जन्मा बेटा मोहम्मद बिन। अब, चौथे बच्चे के रूप में उनकी बेटी हिंद का परिवार में स्वागत किया गया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।