Sheikh Hamdan Become Father: दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बने पिता, कुछ ऐसा रखा बेटी का नाम, अब दुनिया भर में हो रही चर्चा
दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बने पिता, कुछ ऐसा रखा बेटी का नाम, Dubai's Crown Prince Sheikh Hamdan becomes a father
Sheikh Hamdan Become Father
- शेख हमदान को चौथे बच्चे के रूप में बेटी का आशीर्वाद।
- दुहाई परंपरा के अनुसार बेटी का नाम 'हिंद' रखा गया।
- शेख हमदान सोशल मीडिया पर सक्रिय और अपने फॉलोअर्स से जुड़े रहते हैं।
नई दिल्लीः Sheikh Hamdan Become Father दुबई के क्राउन प्रिंस हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के घर एक बार फिर किलकारी गूंजी है। बुधवार को क्राउन प्रिंस चौथी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी शेखा शेख ने बेटी को जन्म दिया है। खास बात है कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम ‘हिंद’ रखने का फैसला किया है। यह नाम शेख हमदान की मां हिंद बिंत मकतूम बिन जुमा के सम्मान में रखा गया है, जो दुबई के शाही परिवार की परंपरा का एक हिस्सा है।
Sheikh Hamdan Become Father क्राउन प्रिंस शेख हमदान ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपनी बेटी के अच्छे स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य के लिए दुआ मांगी। उनकी पोस्ट पर दुनियाभर से शुभकामनाएं और बधाइयां मिलीं। बता दें कि शेख हमदान सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या करीब 17 मिलियन है। वह @faz3 हैंडल पर पोस्ट के जरिए अपनी जीवन की झलकियां साझा करते हैं।
शेख हमदान की शादी और परिवार
क्राउन प्रिंस शेख हमदान की शादी 6 साल पहले उनके ही चचेरी बहन शेखा शेख से हुई थी। शेखा शेख की निजी जिंदगी बहुत ही प्राइवेट रही है, बावजूद इसके कि वह दुबई के शाही राजपरिवार का हिस्सा हैं। शेख हमदान और शेखा शेख के पहले से ही तीन बच्चे हैं। 2021 में जन्मे जुड़वां बच्चे शेखा और रशिद और 2023 में जन्मा बेटा मोहम्मद बिन। अब, चौथे बच्चे के रूप में उनकी बेटी हिंद का परिवार में स्वागत किया गया है।
Our Dubai Crown Prince & UAE Defense Minister HH Sheikh Hamdan bin Mohammed was blessed with a baby girl, named Hind bint Hamdan bin Mohammed Al Maktoum 💕 pic.twitter.com/C1iQHEcXg2
— حسن سجواني 🇦🇪 Hassan Sajwani (@HSajwanization) March 22, 2025

Facebook



