मात्र 6 महीने में ही खत्म हो रहा इस कोरोना वैक्सीन का असर, नई स्टडी ने बढ़ाई चिंता

मात्र 6 महीने में ही खत्म हो रहा इस कोरोना वैक्सीन का असर, नई स्टडी ने बढ़ाई चिंता

  •  
  • Publish Date - September 6, 2021 / 05:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

pfizer vaccine

नई दिल्ली। pfizer vaccine : कोरोना की अलग-अलग वैक्सीन को लेकर को कई रिपोर्ट सामने आई जिसमें बताया गया कि वैक्सीन का असर कब तक रहेगा। ऐसी ही एक स्टडी अब फाइजर वैक्सीन को लेकर सामने आई है। फाइजर टीका लगाने के बाद कोविड-19 एंटीबॉडी छह महीने बाद ही 80 प्रतिशत से अधिक कम हो गई। यह बात अमेरिकी अध्ययन में सामने आई है।

ये भी पढ़ें: राइज वर्ल्डवाइड ने अबु धाबी टी10 के प्रसारण, मीडिया और प्रायोजन अधिकार हासिल किए

pfizer vaccine : अमेरिका में केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी और ब्राउन यूनिवर्सिटी के नेतृत्व में किए गए अध्ययन में नर्सिंग होम के 120 निवासियों और 92 स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों के रक्त के नमूनों का अध्ययन किया गया।

अध्ययनकर्ताओं ने विशेष रूप से ह्यूमोरलर इम्यूनिटी को देखा जिसे एंटीबॉडी-मध्यस्थता प्रतिरक्षा भी कहा जाता है ताकि सार्स-सीओवी-2 वायरस के खिलाफ शरीर की सुरक्षा को मापा जा सके जिससे कोविड-19 होता है। स्टडी रिपोर्ट अभी प्रकाशित नहीं हुई है और इसे प्रीप्रिंट सर्वर मेडआर्काइव पर पोस्ट किया गया है। स्टडी के अनुसार पता चला कि छह महीने के बाद व्यक्तियों के एंटीबॉडी का स्तर 80 प्रतिशत से अधिक कम हो गया।

ये भी पढ़ें: शीर्ष अदालत का सिंघू बोर्डर खोलने की याचिका पर सुनवाई से इंकार, सोनीपत के निवासियों से कहा कि उच्च न्यायालय जाएं

रिपोर्ट के अनुसार, 76 वर्ष की औसत आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों और 48 वर्ष की औसत आयु वाले देखभाल करने वालों में परिणाम समान थे। केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डेविड कैनेडे ने कहा कि टीकाकरण के छह महीने बाद, इन नर्सिंग होम के 70 प्रतिशत निवासियों के रक्त में प्रयोगशाला प्रयोगों में कोरोना वायरस संक्रमण को बेअसर करने की क्षमता बहुत कम थी। कैनेडे ने कहा कि यह रिजल्ट बूस्टर खुराक लेने की आवश्यकता पैदा करते हैं।