मिस्र की माॅडल ने ऐसे केला खाया कि हो गई जेल, देखिए वीडियो

मिस्र की माॅडल ने ऐसे केला खाया कि हो गई जेल, देखिए वीडियो

  •  
  • Publish Date - November 26, 2017 / 11:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

काहिरा। मिस्र की एक माॅडल ने अपने म्यूजिकल वीडियो में ऐसे केला खाया कि उन्हे जेल में बंद कर दिया गया। इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि उन्होंने इस हरकत के लिए तीन साल तक की सजा भी हो सकती है। अपको यह जानकार हैरानी होगी की मिस्र की सिंगर शायमा अहमद को अपने एक म्यूजिक वीडियो के लिए जेल की हवा खानी पढ़ रही है।

माॅल में नग्न घूमती रही लड़की, देखें वायरल वीडियो 

इस म्यूजिकल वीडियो में शायमा एक क्लास टीचर बनी है और बेहद उत्तेजित अंदाज में छात्रों के सामने केला खा रही है। इतना ही नहीं गाने में आगे दिखाया गया है कि इसे पुरूष छात्र भी फाॅलो करते है। वैसे इसके बाद सिंगर शायमा ने माफी भी मांगी उन्होंने कहा मैं उन सभी से माफी मांगती हूं जिन्हे यह गाना पसंद नहीं आया।

किम जोंग के सेना अधिकारी महिला सैनिकों से करते हैं रेप, भागने पर जेल

लेकिन इसके बावजूद शायमा को गिरफ्तार कर उनके गाने पर रोक लगा दी गई। इतना ही नहीं उनका गाना यूट्यूब से भी हटा दिया गया। लेकिन हम आपके लिए इस गाने के कुछ अंश लेकर आए है । 

देखिए –

 

 

वेब डेस्क, IBC24