Elon Musk-Twitter Deal : डील फाइनल होते ही Elon Musk ने किया बड़ा खुलासा, बताई Twitter खरीदने की वजह

Elon Musk-Twitter Deal :  दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला सीईओ Elon Musk और ट्विटर के बीच फ़ाइनल डील हो चुकी है। इस डील के फाइनल होने

Elon Musk-Twitter Deal : डील फाइनल होते ही Elon Musk ने किया बड़ा खुलासा, बताई Twitter खरीदने की वजह

Twitter owner Elon Musk has strict rules for social media in India

Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: October 28, 2022 7:58 am IST

नई दिल्ली : Elon Musk-Twitter Deal :  दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला सीईओ Elon Musk और ट्विटर के बीच फ़ाइनल डील हो चुकी है। इस डील के फाइनल होने से एक दिन पहले Elon Musk ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि ट्वीटर खरीदने के पीछे उनका क्या मकसद है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट जारी कर इस प्लेटफॉर्म पर एडवर्टाइजिंग को लेकर भी अपनी राय जाहिर की।

यह भी पढ़ें : ट्विटर के नए मालिक बनते ही एलन मस्क ने CEO पराग अग्रवाल को कंपनी से निकाला, लगाया ये आरोप

Elon Musk ने पोस्ट कर कही ये बात….

Elon Musk-Twitter Deal : Elon Musk ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter को खरीदने की डील के पीछ के मकसद को बताने के लिए गुरुवार को एक पोस्ट किया। इसमें Musk ने ये भी बताया कि प्लेटफॉर्म पर एडवर्टाइजिंग को लेकर वो क्या सोचते हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि मैंने ट्विटर क्यों खरीदा, इसे लेकर लगातार कई अटकलें लगाई गईं, लेकिन इनमें से ज्यादातर गलत साबित हुई हैं। मस्क ने खुलासा करते हुए लिखा कि उन्होंने ट्विटर को इसलिए खरीदा है ताकि हमारी आने वाली सभ्यता के पास एक कॉमन डिजिटल स्पेस हो, जहां विभिन्न विचारधारा और विश्वास के लोग किसी भी तरह की हिंसा के बिना स्वस्थ चर्चा कर सकें।

 ⁠

यह भी पढ़ें : USFDA ने ग्लेनमार्क फार्मा के बद्दी संयंत्र पर आयात जारी किया अलर्ट…

Elon Musk ने सामने है एक बड़ा खतरा

Elon Musk-Twitter Deal :Elon Musk ने पोस्ट में आगे लिखा कि यहां पर अभी एक बड़ा खतरा सामने है कि सोशल मीडिया कट्टर दक्षिणपंथ और कट्टर वामपंथ के बीच में बंट जाएगा और हमारी सोसाइटी में और नफरत फैलाएगा। ज्यादा क्लिक की चाह में अधिकतर ट्रेडिशनल संस्थानों ने इसे हवा दी है, लेकिन ऐसा करने से संवाद का मौका कहीं खो गया है। इसे साथ ही मस्क ने कहा कि ट्विटर सबसे सम्मानित एडवर्टाइजिंग प्लेटफॉर्म बनना चाहता है।

यह भी पढ़ें : पति की इस हरकत से परेशान हो गई थी महिला… उठाया ऐसा खौफनाक कदम

Elon Musk ने कहा पैसा कमाने के लिए नहीं की डील

Elon Musk-Twitter Deal : Elon Musk ने आगे कहा कि ट्विटर के साथ डील पैसा कमाने के लिए नहीं की है। मैंने यह सौदा मानवता के लिए यह किया है, जिससे मुझे प्यार है। मैं यह पूरी विनम्रता के साथ कर रहा हूं क्योंकि ऐसे लक्ष्य को हासिल करने में असफलता मिले, ऐसा संभव है, ये मानकर चलना चाहिए। गौरतलब है कि डेलावेयर कोर्ट ने एलन मस्क को मौजूदा शर्तों पर ट्विटर डील 28 अक्टूबर 2022 यानी शुक्रवार तक फाइनल करने के लिए कहा है। इससे एक दिन पहले उन्होंने ट्विटर पर यह पोस्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें : पीएल पुनिया जगदलपुर तो सीएम बघेल रहेंगे कांकेर दौरे पर, चारामा को मिलेगी विकास कार्यों की सौगात 

Elon Musk की मां ने किया मैसेज

Elon Musk-Twitter Deal : Elon Musk की इस ट्विटर पोस्ट पर उनकी मां मेय मस्क ने ट्वीट करते हुए बड़ी बात कही है। उन्होंने मस्क की इस पोस्ट को अपने ट्विटर अकाउंट से साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘Wonderful message #ProudMom’…

यह भी पढ़ें : पूर्व मंत्री का निधन, 2 बार रह चुके हैं विधायक

Elon Musk ने शेयर किया वीडियो

Elon Musk-Twitter Deal : Elon Musk ने अपने इस पोस्ट से पहले एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया था। इसमें मस्क ट्विटर के हेडक्वार्टर में एंट्री करते हुए दिखाई दे रहे हैं। खास बात ये है कि वो अपने हाथों में वॉश बेसिन लिए हुए नजर आ रहे हैं और इसे उठाकर ऑफिस में दाखिल होते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, ‘Entering Twitter HQ – let that sink in!…

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.