डेल्टा स्वरूप के कारण यूरोप में अब भी बना हुआ है कोरोना वायरस का ‘खतरा’ : मर्केल

डेल्टा स्वरूप के कारण यूरोप में अब भी बना हुआ है कोरोना वायरस का ‘खतरा’ : मर्केल

  •  
  • Publish Date - June 24, 2021 / 12:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

बर्लिन, 24 जून (एपी) जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने बृहस्पतिवार को कहा कि संक्रमण को कम करने में अब तक हुई प्रगति को कोरोना वायरस के काफी संक्रामक डेल्टा स्वरूप से झटका लगा है और कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में यूरोप में ‘‘खतरा’’ बना हुआ है।

मर्केल ने कहा कि बृहस्पतिवार को ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के नेताओं के बीच वार्ता का मुख्य विषय महामारी होगा। उन्होंने कहा कि 27 देशों के संघ में कोविड-19 के मामले लगातार कम हो रहे हैं जबकि टीकाकारण की दर बढ़ी है। उन्होंने कहा, ‘‘ उम्मीद भले ही हो, लेकिन महामारी खत्म नहीं हुई है और खासकर विश्व के गरीब देशों में। लेकिन जर्मनी और यूरोप में अब भी खतरा है।’’

यूरोपीय संघ के अधिकारियों ने बुधवार को अनुमान जताया कि अगस्त के अंत तक यूरोपीय संघ में संक्रमण के मामलों में 90 फीसदी का कारण डेल्टा स्वरूप होगा, जो दिखाता है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किए जाने की जरूरत है।

एपी

पवनेश नीरज

पवनेश