यूरोपीय संघ ने ईरान में 15 अधिकारियों और छह संगठनों पर प्रतिबंध लगाये

Ads

यूरोपीय संघ ने ईरान में 15 अधिकारियों और छह संगठनों पर प्रतिबंध लगाये

  •  
  • Publish Date - January 29, 2026 / 07:36 PM IST,
    Updated On - January 29, 2026 / 07:36 PM IST

ब्रसेल्स, 29 जनवरी (एपी) यूरोपीय संघ ने तेहरान में देशव्यापी प्रदर्शनों पर हुई हिंसक कार्रवाई के सिलसिले में अर्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड के शीर्ष कमांडरों और अधिकारियों सहित 15 ईरानी अधिकारियों पर प्रतिबंधों की घोषणा की है।

बृहस्पतिवार को घोषित प्रतिबंधों में छह ईरानी संगठनों के खिलाफ उपाय भी शामिल हैं।

सत्ताईस देशों के इस समूह का यह निर्णय हिंसा पर पश्चिमी देशों की नवीनतम प्रतिक्रिया है, जिसमें कार्यकर्ताओं का कहना है कि 6,300 से अधिक लोग मारे गए हैं। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की धमकी के बाद अमेरिकी विमानवाहक पोतों का एक बेड़ा मध्य पूर्व में तैनात है।

ईरान ने इस फैसले पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन हाल के दिनों में ऐसे कदम पर विचार करते हुए वह यूरोप की आलोचना करता रहा है।

यूरोपीय संघ का यह कदम कई अन्य देशों द्वारा ईरान पर लगाए गए प्रतिबंधों के बाद आया है।

एपी अमित नरेश

नरेश