(अदिति खन्ना)
लंदन, 29 जनवरी (भाषा) दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड के एक संग्रहालय में भारत से लाई गईं कई कलाकृतियों की चोरी के मामले की जांच के तहत बृहस्पतिवार को 41 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
एवन और समरसेट पुलिस ने बताया कि पिछले साल सितंबर में ब्रिस्टल संग्रहालय के ब्रिटिश साम्राज्य और राष्ट्रमंडल संग्रह से 600 से अधिक ‘उच्च मूल्य’ की वस्तुएं चोरी होने के बाद उन्हें ठिकाने लगाने के संदेह में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि उसने पिछले महीने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए चार श्वेत पुरुष संदिग्धों के सीसीटीवी फुटेज जारी किये थे, जिसके बाद यह गिरफ्तारी हुई है।
एवन और समरसेट पुलिस ने इस सप्ताह मामले की अद्यतन जानकारी में कहा, ‘‘ब्रिस्टल में संग्रहालय की कलाकृतियों की चोरी की जांच के सिलसिले में 41 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।’’
पुलिस ने बताया, ‘‘ उसे चोरी का सामान रखने के संदेह में गिरफ्तार किया गया था और जांच के तहत रिहा कर दिया गया था। हमारी जांच के हिस्से के रूप में, हम उन चार लोगों की पहचान कर रहे हैं जिनसे हम 25 सितंबर को ब्रिस्टल के कंबरलैंड रोड क्षेत्र में एक इमारत से हुई चोरी के संबंध में पूछताछ करना चाहते हैं।’’
उसने कहा, ‘‘हम तस्वीर में दिख रहे चारों व्यक्तियों की पहचान करने में जनता की मदद के लिए अपील करते हैं। हमने उन लोगों के दो छोटे वीडियो क्लिप जारी किए हैं जिनसे हम पूछताछ करना चाहते हैं।’’
चोरी गई वस्तुओं में हाथीदांत से बनी बुद्ध की मूर्ति और ईस्ट इंडिया कंपनी के एक अधिकारी की कमरबंद की बकल शामिल है।
भाषा धीरज प्रशांत
प्रशांत