Tikamgarh Rape Case / IMAGE SOURCE : AI
टीकमगढ़: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ ज़िले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ सरकारी स्कूल के शिक्षक ने 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म किया है। मासूम के परिजनों ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी शिक्षक कासिम खान को गिरफ्तार कर लिया है। मासूम के परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोपी का घर गिराने की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला टीकमगढ़ के पलेरा थाना क्षेत्र का है। आरोपी शिक्षक की पहचान कासिम खान के रूप में हुई है। शिक्षक ने वहाँ पहली कक्षा में पढ़ने वाली छह साल की मासूम को अपनी हवस का शिकार बना लिया। जैसे ही परिजनों और ग्रामीणों को इस पूरी घटना की सूचना मिली, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पलेरा थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपी शिक्षक कासिम खान को गिरफ्तार कर लिया है।
इस घटना के विरोध में स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए हैं। ग्रामीणों ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से मांग की है कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ न केवल सख्त कानूनी कार्रवाई हो, बल्कि उसके घर को भी गिराया जाए। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आगे की जाँच शुरू कर दी है।