कांगो में ‘एम23’ विद्रोही समूह के नेताओं की बैठक में विस्फोट, कई लोगों के घायल होने की आशंका

कांगो में ‘एम23’ विद्रोही समूह के नेताओं की बैठक में विस्फोट, कई लोगों के घायल होने की आशंका

  •  
  • Publish Date - February 27, 2025 / 05:41 PM IST,
    Updated On - February 27, 2025 / 05:41 PM IST

बुकावु (कांगो), 27 फरवरी (एपी) पूर्वी कांगो में ‘एम23’ विद्रोही समूह के नेताओं और निवासियों की बैठक में बृहस्पतिवार को हुए विस्फोट में कई लोगों के घायल होने की आशंका है।

बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो और फोटो में बुकावु में बैठक से भागती भीड़ और जमीन पर खून से लथपथ शव दिखाई दे रहे हैं।

जब विस्फोट हुआ उस समय ‘एम23’ विद्रोही समूह के नेता बुकावु के मध्य भाग में निवासियों के साथ बैठक कर रहे थे। इसकी तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी कि कोई हताहत हुआ है या नहीं।

बैठक में विद्रोही नेताओं में ‘कांगो रिवर एलायंस’ (एएफसी) के नेता कॉर्निले नांगा भी मौजूद थे। एएफसी में एम23 भी शामिल है।

‘एम23’ विद्रोहियों ने क्षेत्र में प्रमुख शहरों पर कब्जा कर लिया है और लगभग 3,000 लोगों की हत्या कर दी है।

एपी देवेंद्र वैभव

वैभव