इस इंस्टाग्राम स्टार और फेमस यूट्यूबर ने फैंस को लगाया 400 करोड़ का चूना, दर्ज हुई 100 से ज्यादा शिकायतें

YouTuber natthamon khongchak cheated fans of 400 crores :  फॉरेन एक्सचेंज ट्रेडिंग स्कैम के जरिए लोगों को फंसा कर उनसे पैसे ऐंठने के कई मामले

  •  
  • Publish Date - September 1, 2022 / 11:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

नई दिल्ली : YouTuber natthamon khongchak cheated fans of 400 crores :  फॉरेन एक्सचेंज ट्रेडिंग स्कैम के जरिए लोगों को फंसा कर उनसे पैसे ऐंठने के कई मामले सामने आते हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। इस मामले में फेमसमहिला यूट्यूबर पर फैंस के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। बात यहीं खत्म नहीं होती महिला पर फॉलोअर्स को इन्वेस्टमेंट पर बड़े मुनाफे का वादा कर 400 करोड़ रुपये से अधिक की राशि गबन की है।    >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ः जनपद अध्यक्ष ने मंच से की स्थानीय विधायक पर अभद्र टिप्पणी, समर्थकों ने दर्ज कराई FIR 

थाईलैंड का है मामला

YouTuber natthamon khongchak cheated fans of 400 crores : दरअसल, यह पूरा मामला थाईलैंड का है। नथामोन खोंगचाक नामक महिला एक यूट्यूब चैनल चलाती है। इस चैनल का नाम Nutty’s Diary है। नथामोन के इस चैनल पर 8 लाख 47 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। इस चैनल में महिला अपने डांस वीडियो पोस्ट करती थी। वहीं इंस्टाग्राम पर भी नथामोन के 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। यहां वह फॉरेक्स ट्रेडर्स के प्राइवेट कोर्सेज का प्रचार करती रहती थीं।

यह भी पढ़े : Petrol Diesel Price Today: डीजल की कीमतों में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, इतने रुपए बढ़े प्रति लीटर दाम, यहां की सरकार ने जनता को दिया तगड़ा झटका

6 हजार से ज्यादा लोगों ने नथामोन को दिए पैसे

YouTuber natthamon khongchak cheated fans of 400 crores : एक रिपोर्ट के अनुसार, नथामोन को 6 हजार से ज्यादा लोगों ने इन्वेस्टमेंट के लिए पैसे दिए थे। यूट्यूबर ने फॉलोअर्स को इन्वेस्टमेंट पर बड़े मुनाफे का वादा किया था। थाई पुलिस से शिकायत करने में एक वकील ने दर्जनों पीड़ितों की मदद की। रिपोर्ट में बताया गया है कि फॉलोअर्स को 35 फीसदी तक के रिटर्न का वादा किया गया था। हालांकि, इन आरोपों को लेकर नथामोन की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

यह भी पढ़े : कार्तिक कुमार ने दिया इस्तीफा, तो सुशील मोदी बोले – ये पहला विकेट था आने वाले समय में ऐसे कई विकेट गिरेंगे… 

नथामोन ने मई में किया था आखिरी पोस्ट

YouTuber natthamon khongchak cheated fans of 400 crores : नथामोन ने मई में अपने आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया था कि उनके पास इन्वेस्टर्स के करीब 220 करोड़ रुपए ($27.5 million) हैं। वीडियो में उन्होंने दावा किया था कि ब्रोकर ने उनका ट्रेडिंग अकाउंट और मार्च से उनके फंड को भी ब्लॉक कर दिया ह। लेकिन उन्होंने कहा कि वह लोगों के पैसे को वापस करने की कोशिश करेंगी।

यह भी पढ़े : छात्रों से भरा स्कूल वाहन पलटा, एक दर्जन से ज्यादा बच्चें हुए घायल, 3 की हालत गंभीर 

अब तक 100 से ज्यादा शिकायतें दर्ज

YouTuber natthamon khongchak cheated fans of 400 crores : साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के पुलिस ऑफिसर वताना केटुम्पाई ने कहा, इंटरनेट क्राइम्स की जांच में लगे थाईलैंड पुलिस के एक यूनिट ने पिछले हफ्ते धोखाधड़ी के मामले में नथामोन के खिलाफ अरेस्ट वारेंट जारी किया था। अब तक इस मामले में 102 शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं। दावा किया है कि उन लोगों ने करीब 6.5 करोड़ रुपए गंवाए हैं। केटुम्पाई ने कहा- रोजाना नए-नए पीड़ित सामने आते हैं। वह लाखों रुपए की चपत का दावा करते हैं।

यह भी पढ़े : Gangrape in Noida: नौकरी दिलाने के नाम पर सूने मकान में बुलाया, जहां पहले से बैठे थे तीन दोस्त फिर… 

जून से सोशल मीडिया पर नहीं दिखी हैं नथामोन

YouTuber natthamon khongchak cheated fans of 400 crores : उन्होंने कहा कि धोखाधड़ी के आंकड़े बहुत ज्यादा भी हो सकते हैं क्योंकि बहुत सारे लोगों ने दूसरों पुलिस ऑफिस में भी शिकायतें दर्ज करवाई होंगी। जून से नथामोन सोशल मीडिया पर नहीं दिखी हैं। लोगों को लग रहा है कि उन्होंने देश छोड़ दिया है। केटुम्पाई ने कहा- इमिग्रेशन रिकॉर्ड्स को देखकर यह लगता है कि नथामोन थाईलैंड से बाहर नहीं गई हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक