फेसबुक में बग के चलते डेढ़ करोड़ लोगों का डाटा पब्लिक, FB ने मानी गलती
फेसबुक में बग के चलते डेढ़ करोड़ लोगों का डाटा पब्लिक, FB ने मानी गलती
न्यूयॉर्क। फेसबुक की शेयरिंग सेटिंग में आए एक बग यानी गड़बड़ी के कारण डेढ़ करोड़ लोगों का प्राइवेट डाटा पब्लिक हो गया। इस बग के कारण ऐसे पोस्ट जोकि यूजर्स ने प्राइवेट सेटिंग में ‘फ्रेंड्स’, ‘स्पेशिफिक फ्रेंड’ या ‘ओनली मी’ सिलेक्ट किए हुए वो सारे पोस्ट पब्लिक हो गए थे। इसपर फेसबुक ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि ये गड़बड़ियां 18 मई से 27 मई के बीच सामने आई थीं। कंपनी के प्राइवेसी ऑफिसर ईरिन इग्न ने बयान जारी कर सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी का बात सार्वजनिक की। फेसबुक ने बताया कि अब इस बग को सुधार लिया गया है।
Facebook bug made some private posts public, affecting as many as 14 million users, reports AP. pic.twitter.com/qy0nHfdp52
— ANI (@ANI) June 7, 2018
बता दें कि राजनीतिक पार्टियों को परामर्श देने वाली कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका पर करीब 8.7 करोड़ फ़ेसबुक यूजर के डेटा चोरी का आरोप है। फेसबुक को 8.7 करोड़ यूजर्स के डेटा चोरी के आरोप में कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी थी, अभी ये विवाद कम होने ही लगा था कि फेसबुक के एक और बग ने लोगों की शंका बढ़ा दी है। हालांकि इसबार फेसबुक ने अपने गलती मान ली है, और उसमें सुधार कर लिया है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



