Financial Action Task Force removes Pakistan
नईदिल्ली। Financial Action Task Force removes Pakistan फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने शुक्रवार को बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से बाहर कर दिया है। FATF ने बयान जारी करते हुए कहा, पाकिस्तान “अब FATF की निगरानी प्रक्रिया के अधीन नहीं है।
Financial Action Task Force removes Pakistan एक जारी बयान के अनुसार, पाकिस्तान दूसरा देश है जिसे ग्रे लिस्ट से बाहर किया गया है। उसकी तरफ से कुल 34 मापदंडों पर खरा उतरा गया है। अभी पाकिस्तान को आगे भी एशिया-पैसिफिक ग्रुप के साथ मिलकर काम करना होगा।
वहीं FATF के इस फैसले पर पाकिस्तान ने भी खुशी जाहिर की है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की तरफ से जोर देकर कहा गया है कि पाकिस्तान द्वारा किए गए तमाम प्रयासों पर मुहर लगा दी गई है।
Read More: इन कर्मचारियों की छुट्टी रद्द, दीपावली पर भी करना होगा काम, लेकिन सरकार ने दी ये खुशखबरी
आपको बता दें कि पाकिस्तान FATF की ग्रे लिस्ट में 2018 से है। पाक द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग पर एशिया पैसिफिक ग्रुप के साथ काम करने, एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद विरोधी वित्तपोषण प्रणाली को बेहतर बनाने के चलते यह फैसला लिया गया है।
The final day of the FATF (Financial Action Task Force) plenary in Paris, France. Government delegates and partner organisations, including the UN, IMF and World Bank have been discussing money laundering and terrorist financing issues.
(Pics: FATF Twitter account) pic.twitter.com/JEmXHaIdf0
— ANI (@ANI) October 21, 2022