अपार्टमेंट में लगी भीषण आग में नौ बच्चे जिंदा जले, दम घुटने से अब तक 19 की मौत

न्यूयॉर्क के एक अपार्टमेंट में आग लगने से नौ बच्चों सहित 19 लोगों की मौत

अपार्टमेंट में लगी भीषण आग में नौ बच्चे जिंदा जले, दम घुटने से अब तक 19 की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: January 10, 2022 8:26 am IST

न्यूयॉर्क (अमेरिका), 10 जनवरी (एपी) न्यूयॉर्क सिटी के ब्रोंक्स में एक अपार्टमेंट में कथित तौर पर एक खराब ‘इलेक्ट्रिक स्पेस हीटर’ के कारण भीषण आग लगने से नौ बच्चों सहित 19 लोगों की मौत हो गई।

न्यूयॉर्क दमकल विभाग (एफडीएनवाय) के आयुक्त डेनियल निग्रो ने रविवार को बताया कि इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल आग में जलकर खाक हो गईं।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

 ⁠

मेयर एरिक एडम्स, गवर्नर कैथी होचुल और अमेरिकी सीनेटर चार्ल्स शूमर घटनास्थल पर पहुंचे।

मेयर एडम्स के वरिष्ठ सलाहकार स्टीफन रिंगेल ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों की उम्र 16 साल या उससे कम थी।

यह भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के आंकड़े, लेकिन गंभीर मरीजों की संख्या कम

आयुक्त निग्रो ने बताया कि 13 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और सभी की हालत गंभीर है। अधिकतर पीड़ितों के शरीर में सांस लेते समय धुआं घुस गया।

मेयर एडम्स ने इस घटना को ‘‘भयावह’’ बताया और कहा, ‘‘ आधुनिक समय में आग लगने की यह भयावह घटनाओं में से एक होने वाली है। दमकल कर्मियों को हर मंजिल पर पीड़ित मिले, जिन्हें दिल का दौरा पड़ा गया था या सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।’’

उन्होंने बताया कि रविवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे घटनास्थल 181 स्ट्रीट पर करीब 200 दमकल कर्मियों को भेजा गया था। आग 19 मंजिला इमारत की तीसरी मंजिल पर लगी थी, जो बाद में दूसरी मंजिल पर भी फैल गई और धीरे-धीरे पूरी इमारत में धुआं भर गया।

यह भी पढ़ें: सीएम हाउस में कोरोना ब्लास्ट, 27 कर्मचारी निकले संक्रमित, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी हैं क्वारंटाइन

निग्रो ने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। फिलाडेल्फिया में कुछ दिन पहले एक घर में आग लगने से आठ बच्चों सहित 12 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, इससे पहले 1989 में टेनेसी अपार्टमेंट की इमारत में भीषण आग लगने से 16 लोगों की जान चली गई थी।

यह भी पढ़ें:  तीसरी लहर…बच्चों पर कितना असर…वैक्सीन से बच्चों को मिलेगी कितनी सुरक्षा?


लेखक के बारे में