बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, आसपास के स्थानीय लोग आए दहशत में, मौके पर दमकल विभाग की टीम माजूद
बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, आसपास के स्थानीय लोग आए दहशत में! fire in electric transformer in bhind
Vidisha borewell me giri bacchi
भिंड। fire in electric transformer in bhind जिले में एक बड़ी घटना हो गई है। यहां एक बिजली के ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई है। आग इतना भयानक था कि धूं धूं कर पूरा ट्रांसफर्मर को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया गया।
fire in electric transformer in bhind मिली जानकारी के अनुसार, घटना लहार थाना क्षेत्र का है। जहां बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लग गई। घटना के बाद आसपास इलाके में दहशत का माहौल हो गया। कड़ी मशकत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। फिलहाल आग किस वजह से हुआ इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है।

Facebook



