लागोस, 25 दिसंबर (एपी) नाइजीरिया के उत्तर पूर्वी राज्य मैदुगुरी में बुधवार रात एक मस्जिद में नमाज के दौरान बम विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि यह एक आत्मघाती हमला हो सकता है।
बोर्नो राज्य के पुलिस कमान के प्रवक्ता नाहूम दासो ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से लगता है कि यह आत्मघाती बम विस्फोट हो सकता है, क्योंकि संदिग्ध आत्मघाती जैकेट के टुकड़े बरामद हुए हैं और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। घटना के वास्तविक कारण और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।’’
इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी समूह ने नहीं ली है, लेकिन माना जा रहा है कि चरमपंथी संगठन बोको हराम इस तरह के हमलों को अंजाम देते हैं।
एपी शोभना सुरभि
सुरभि