नेपाल में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत

नेपाल में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - November 24, 2020 / 01:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

काठमांडू, 24 नवंबर (भाषा) पश्चिमी नेपाल में पर्वतीय क्षेत्र में एक वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने के कारण पांच लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि जीप में 11 लोग सवार थे। बैतादी जिले के दशरथचंद निगम सीमा अंतर्गत पहाड़ी रास्ते में यह जीप 100 मीटर खाई में गिर गयी। सभी यात्री वरिष्ठ नागरिक थे।

उन्होंने बताया कि सभी लोग सेवानिवृत्ति के बाद अपने कार्यालय से पेंशन लेकर भारत से वापस आ रहे थे ।

घायलों को बैतादी जिला अस्पताल में भर्ती कराया ।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश