Florida Plane Crash Live Video: भयंकर विमान हादसे का Live Video आया सामने.. 3 की दर्दनाक मौत, टेकऑफ के बाद हाइवे के पास गिरा

अमेरिका के दक्षिण फ्लोरिडा में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोगों की मौत, बोका रैटन के मेयर स्कॉट सिंगर ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।

Florida Plane Crash Live Video: भयंकर विमान हादसे का Live Video आया सामने.. 3 की दर्दनाक मौत, टेकऑफ के बाद हाइवे के पास गिरा

Florida Plane Crash Live Video || Image- Hindustan Times

Modified Date: April 12, 2025 / 06:59 am IST
Published Date: April 12, 2025 12:59 am IST
HIGHLIGHTS
  • फ्लोरिडा में सेसना 310 विमान दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोगों की हुई मौत।
  • हादसा इंटरस्टेट हाईवे और रेल पटरियों के पास हुआ, एक घायल।
  • बोका रैटन प्रशासन और FAA ने जांच के आदेश दिए।

Small plane crashes in Boca Raton Live Video : बोका रैटन: दक्षिण फ्लोरिडा में एक छोटा विमान शुक्रवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विमान एक प्रमुख अंतरराज्यीय राजमार्ग और रेल पटरियों के पास पूर्वाह्न करीब सवा दस बजे गिर गया।

Read More: Saurabh murder case: सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान छह सप्ताह की गर्भवती, अल्ट्रासाउंड में हुई पुष्टि 

Small plane crashes in Boca Raton Live Video : संघीय विमानन प्रशासन ने विमान की पहचान सेसना 310 के रूप में की है। बोका रैटन अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विमान में सवार सभी तीन लोगों की इस हादसे में मौत हो गई और जब विमान जमीन पर गिरा तो उसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गया। बोका रैटन के मेयर स्कॉट सिंगर ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown