चीन की राजधानी में छाई धुंध, 215 पर पहुंचा वायु गुणवत्ता सूचकांक

चीन की राजधानी में छाई धुंध, 215 पर पहुंचा वायु गुणवत्ता सूचकांक

  •  
  • Publish Date - December 18, 2025 / 04:41 PM IST,
    Updated On - December 18, 2025 / 04:41 PM IST

(के. जे. एम. वर्मा)

बीजिंग, 18 दिसंबर (भाषा) चीन की राजधानी बीजिंग में बृहस्पतिवार को धुंध छाई रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बढ़कर 215 पर पहुंच गया, जो “बेहद अस्वास्थ्यकारी” स्तर माना जाता है।

बीजिंग में वर्षों तक हवा साफ करने के लिए अभियान चलाया गया, जिसके बाद प्रदूषण इतनी तेजी से बढ़ना दुर्लभ माना जा रहा है।

चीन की राष्ट्रीय वेधशाला ने बुधवार को ‘येलो अलर्ट’ जारी करते हुए देश के कुछ हिस्सों में भारी धुंध फैलने का पूर्वानुमान जताया है।

वेधशाला ने कहा कि हेबेई, बीजिंग, तियानजिन, हेनान, अनहुई, जियांग्सू, हुबेई, सिचुआन बेसिन और चोंगचिंग में बृहस्पतिवार को भारी धुंध छाई रहने का पूर्वानुमान है।

बीजिंग में प्रदूषित वायु गुणवत्ता के साथ धुंध इन दिनों कम ही देखने को मिलती है, जबकि पहले यहां भारी प्रदूषण देखा जाता था। सरकार ने 2016 में कई कदम उठाए थे, जिनमें भारी प्रदूषण का कारण बनने वाले उद्योगों को बंद करना और उन्हें स्थानांतरित करना शामिल था। इसके लिए अरबों डॉलर खर्च किए गए।

अधिकारियों का कहना है कि सर्दी के दौरान शहर में कोयले से चलने वाली सार्वजनिक हीटिंग व्यवस्था की जगह प्राकृतिक गैस या बिजली से चलने वाली हीटिंग व्यवस्था अपनाई गई, जिसके लिए एक अरब डॉलर से अधिक धनराशि खर्च की गई और इस प्रकार प्रदूषण स्तरों को कम करने में मदद मिली।

भाषा जोहेब सुरेश

सुरेश