Mahakaleshwar Temple Ujjain / Image Source : Social media
Mahakaleshwar Temple Ujjain उज्जैन: प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन व्यवस्था को और अधिक सुगम बनाने के उद्देश्य से मंदिर प्रशासन ने बड़े बदलाव किए हैं। नई व्यवस्था के तहत अब शीघ्र दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का प्रवेश मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। ऐसे श्रद्धालु अब अवंतिका द्वार से मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही उज्जैन शहर के स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए निर्धारित अवंतिका द्वार की व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है।
Mahakaleshwar Temple Ujjain अब उज्जैनवासी नए द्वार से अपने आधार कार्ड के माध्यम से मंदिर परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। मंदिर प्रशासन की ओर से जानकारी देते हुए सहायक प्रशासक मूलचंद जुनवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह नई व्यवस्था लागू की गई है।
Mahakaleshwar Temple Ujjain उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था के अंतर्गत शहनाई द्वार को अवंतिका द्वार के रूप में परिवर्तित किया गया है। इसी द्वार से अब 250 रुपए की शीघ्र दर्शन दान राशि के अंतर्गत जारी एंट्री पास के माध्यम से श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन के लिए प्रवेश कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था का उद्देश्य दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को न केवल बाबा महाकाल के शिखर दर्शन कराना है, बल्कि उन्हें सुगमता के साथ गर्भगृह दर्शन भी उपलब्ध कराना है।
गौरतलब है कि यही शहनाई द्वार वह द्वार है, जिससे वर्ष 2020 में भी श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जाता था। नई व्यवस्था से श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के साथ-साथ दर्शन व्यवस्था को और अधिक व्यवस्थित बनाया जा सकेगा।