Former President Mohamed Nasheed apologized : ‘मालदीव के लोगों को माफ करना’, पूर्व राष्ट्रपति ने भारत से मांगी माफी

Former President Mohamed Nasheed apologized : मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने मालदीव के बहिष्कार को लेकर चिंता जताई है।

  •  
  • Publish Date - March 9, 2024 / 03:05 PM IST,
    Updated On - March 9, 2024 / 03:05 PM IST

Former President Mohamed Nasheed apologized

नई दिल्ली : Former President Mohamed Nasheed apologized :  पीएम मोदी के लक्ष्यदीप जाने के बाद मालदीव के मंत्रियों द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। इसके बाद भारत के लोगों ने मालदीव की अपनी यात्राएं रद्द कर दी और मालदीव का बॉयकॉट करना शुरू कर दिया। इसके बाद से ही मालदीव के पर्यटन पर खासा असर पड़ा है। वहीं अब मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने मालदीव के बहिष्कार को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि, इससे देश के पर्यटन पर असर पड़ा है। मोहम्मद नशीद ने मालदीव के लोगों की ओर से भारतीयों से माफी भी मांगी और कहा कि वह चाहते हैं कि भारतीय पर्यटक उनके देश में आते रहें।

यह भी पढ़ें : Kisan Mahakumbh In Raipur Live : किसान महाकुंभ को संबोधित कर रहे केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, यहां देखें लाइव 

मालदीव के लोगों को “माफ करना” : पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद

Former President Mohamed Nasheed apologized : बता दें कि, भारत और मालदीव के बीच राजनयिक विवाद जारी है। इसी बीच, मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने मालदीव पर भारत के बहिष्कार के आह्वान के बारे में चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि इसका उनके देश के पर्यटन क्षेत्र पर असर पड़ा है। उन्होंने मालदीव के लोगों की ओर से माफी भी मांगी। बता दें कि नशीद इस वक्त भारत में ही हैं। उन्होंने दोनों देशों के बीच तनाव के बारे में मीडिया से बात की और कहा कि मालदीव के लोगों को “माफ करना।”

मीडिया बातचीत में पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने कहा कि, “बहिष्कार ने मालदीव पर बहुत प्रभाव डाला है, और मैं वास्तव में इसे लेकर बहुत चिंतित हूं। मैं कहना चाहता हूं कि मुझे और मालदीव के लोगों को इसका खेद है।” पूर्व राष्ट्रपति ने मीडिया से कहा, ”मैं अपनी छुट्टियों पर मालदीव आऊंगा और हमारे आतिथ्य में कोई बदलाव नहीं होगा।” पूर्व राष्ट्रपति ने हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की और कहा, “मैं कल रात प्रधान मंत्री से मिला। पीएम मोदी ने हम सभी को शुभकामनाएं दीं। मैं पीएम नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा समर्थक हूं और मैं प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं देता हूं।”

यह भी पढ़ें : PM Modi In Kaziranga National Park: कांजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचे PM मोदी, हाथी की सवारी कर उठाया जंगल सफारी का लुत्फ 

नशीद ने की राष्ट्रपति की त्वरित कार्रवाई की सराहना

Former President Mohamed Nasheed apologized : उन्होंने बहिष्कार के लिए जिम्मेदार लोगों को हटाने में वर्तमान राष्ट्रपति द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की भी सराहना की। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, “मुझे लगता है कि इन मामलों को सुलझाया जाना चाहिए और हमें रास्ता बदलकर अपने सामान्य रिश्ते की ओर लौटना चाहिए।”

ऐतिहासिक संबंधों पर भी विचार करते हुए, नशीद ने पिछली चुनौतियों के दौरान भारत के जिम्मेदार रवैये और व्यवहार को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि, “जब मालदीव के राष्ट्रपति चाहते थे कि भारतीय सैन्यकर्मी चले जाएं, तो आप जानते हैं कि भारत ने क्या किया? उन्होंने अपनी बांहें नहीं मोड़ीं। उन्होंने ताकत का प्रदर्शन नहीं किया।” लेकिन मालदीव की सरकार से बस इतना ही कहा, ‘ठीक है, आइए इस पर चर्चा करें।

यह भी पढ़ें : Woman Died in BJP Event: भाजपा के कार्यक्रम में मची भगदड़, एक महिला की मौत, चार को आई मामूली चोटें 

राष्ट्रपति मुइज्जू से करूंगा बात

Former President Mohamed Nasheed apologized : नशीद ने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से डोर्नियर उड़ान और हेलीकॉप्टरों पर बातचीत बंद करने का भी आग्रह किया और कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि राष्ट्रपति मुइज्जू ने ये चर्चाएं कीं। मैं उन्हें फोन करूंगा कि कृपया डोर्नियर उड़ान और हेलीकॉप्टरों पर इन चर्चाओं को रोकें।” चीन समर्थक नेता के रूप में देखे जाने वाले मुइज्जू ने नवंबर में राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने के बाद कहा था कि वह अपने देश से सभी भारतीय सैन्य कर्मियों को निष्कासित करने के अपने चुनावी वादे को निभाएंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp