तुर्की के पूर्व प्रधानमंत्री मेझट यील्मझ का निधन, तीन बार रहे देश के प्रधानमंत्री
तुर्की के पूर्व प्रधानमंत्री मेझट यील्मझ का निधन, तीन बार रहे देश के प्रधानमंत्री
इस्तांबुल, 30 अक्टूबर (एपी) तुर्की के तीन बार प्रधानमंत्री चुने गये मेसुद यिलमाज का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे। सरकारी एनाडोलू समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी।
Read More News: #IBC24AgainstDrugs: लॉकडाउन में भी क्वींस क्लब में पार्टियां चलती रहीं, ये सरकार का फेलियर है : विष्णुदेव साय
यिलमाज ने 1991 से 2002 तक मध्य-दक्षिणपंथी मदरलैंड पार्टी या एएनएपी का नेतृत्व किया। वह 1990 के दशक में तीन बार देश के प्रधानमंत्री चुने गये। हालांकि, उनका दो कार्यकाल महज कुछ महीनों का ही रहा था।
यिलमाज का पिछले साल फेफड़े के कैंसर का इलाज हुआ था और इस साल मई में मस्तिष्क से ट्यूमर निकालने के लिए सर्जरी की गई थी। उनका निधन शुक्रवार को इस्तांबुल के एक अस्पताल में हुआ, जहां उनका इलाज चल रहा था।
Read More News: 10 जीवनसाथी बदलने के बाद भी जारी है मिस्टर परफेक्ट की तलाश, अभी और कितनी शादियां करेंगी नहीं जानती
यिलमाज तुर्की के पहले प्रधानमंत्री थे, जिनके खिलाफ पद के दुरुपयोग के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई और अदालत ने उन्हें अपराध के लिए जवाबदेह ठहराया था। हालांकि, आम माफी विधयेक के बाद उनकी सजा की घोषणा नहीं की गई।
ये भी पढ़ें- सुशांत के दोस्त ने दिशा सालियान मौत मामले की सीबीआई से जांच कराने क…

Facebook



